img-fluid

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के घर गूंजी किलकारी, राघव चड्ढा ने दी जानकारी

October 19, 2025

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Bollywood actress Parineeti Chopra) और उनके पति राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) के घर उनके पहले बच्चे की दस्तक हो गई है. राघव चड्ढा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम (Official Instagram) पर पोस्ट करते हुए बताया है कि उन्होंने बेबी बॉय का वेलकम किया है. कुछ वक्त पहले ही परिणीति दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हुई थीं.

अगस्त के महीने में परिणीति चोपड़ा और राघव ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. हाल ही में एक्ट्रेस के दिल्ली के अस्पताल में भर्ती होने की खबरें सामने आ रही थीं. इसी बीच दिवाली के त्योहार से पहले कपल ने फैंस को खुशखबरी दे दी है.


राघव ने इस खुशखबरी को शेयर करते हुए लिखा, वो आखिरकार आ गया है, हमारा बेटा. अब तो हमें सच में याद ही नहीं कि उसके आने से पहले जिंदगी कैसी थी. हमारी बाहें अब हमारे छोटे से बच्चे से भरी हैं और दिल पहले से भी ज्यादा खुश है. पहले हमारे पास एक-दूसरे का साथ था, अब हमारे पास सब कुछ है. हम इस खुशी के लिए दिल से आभारी हैं. बॉलीवुड के कई सितारों ने राघव की पोस्ट पर बधाईयां दी हैं.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के रिश्ते की बात करें, तो दोनों ने 13 मई, 2023 को दिल्ली में सगाई की थी. हालांकि, दोनों के इस रिश्ते के सामने आने के बाद से लोग काफी हैरान हुए थे. वहीं सगाई के सालभर के बाद दोनों ने 24 सितंबर, 2023 को उदयपुर में शादी की. कपल को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं.

Share:

  • 400 बांग्लादेशियों को बनाया भारतीय नागरिक...फर्जी पासपोर्ट रैकेट में बड़ा खुलासा

    Sun Oct 19 , 2025
    नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अवैध बांग्लादेशियों (Illegal Bangladeshis) को भारतीय नागरिक (Indian citizens) बताकर फर्जी पासपोर्ट बनाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में 400 ऐसे बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान की गयी है, जिन्होंने फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनाए हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता के क्षेत्रीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved