img-fluid

भारत की जीत पर बॉलीवुड हस्तियों ने यूं जताई खुशी

January 20, 2021

आस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है। भारत ने ब्रिसबेन के गाबा में मंगलवार को आखिरी मैच को जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। भारत की इस शानदार जीत की हर कोई तारीफ कर रहा है। बॉलीवुड हस्तियों ने भी भारत की इस ऐतिहासिक जीत पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है।



अभिनेता शाहरुख खान ने ट्वीट कर लिखा-‘हमारी टीम की क्‍या शानदार जीत हुई है!!! हर बॉल को देखने के लिए पूरी रात जगा। अब शांति से सोऊंगा और इस जीत को महसूस करूंगी। सभी लड़कों को प्‍यार और उनके लड़ने की ताकत की प्रशंसा करता हूं। चक दे इंडिया!’
अक्षय कुमार ने टीम की तस्‍वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘जबरदस्‍त परफॉर्मेंस के लिए बधाई टीम इंडिया। मुश्‍किलों के खिलाफ जीतते हुए इतिहास बना दिया। सच में आप चैंपियन्‍स हो।’

अभिनेता कार्तिक आर्यन ने ट्वीट कर लिखा-‘इस मैच पर तो फिल्म बननी चाहिए। क्या ऐतिहासिक जीत है।’ दिग्गज अभिनेता बोमन ईरानी ने भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा- ‘शानदार भारत, शानदार भारतीय टीम, शानदार टेस्ट क्रिकेट। इतनी सारी भावनाएं जो केवल शब्दों के रास्ते निकल सकती हैं। शानदार एहसास।’

फिल्म मेकर करण जौहर ने लिखा-‘शानदार, क्या ऐतिहासिक जीत! बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को बरकरार रखने के लिए और गाबा में जीत की शानदार उपलब्धि हासिल करने के लिए भारतीय टीम को बधाई। लड़कों ने शानदार प्रदर्शन, बहुत गर्व!’

Share:

  • जिम में पसीना बहाती नजर आईं अभिनेत्री रकुल प्रीत

    Wed Jan 20 , 2021
    बॉलीवुड में यारियां, अय्यारी, दे दे प्यार दे , मरजावां आदि फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुकीं रकुलप्रीत सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वहअक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं। हाल ही में रकुलप्रीत ने अपना एक वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved