
नई दिल्ली (New Dehli)। कंगना रनौत (Kangana Ranaut)किसी भी मुद्दे पर बोलने से पीछे नहीं (not behind)हटती हैं। वह अब तक कई बॉलीवुड सेलेब्स (bollywood celebs)से पंगे तक ले चुकी हैं। अब एक्ट्रेस ने हाल ही में ट्विंकल खन्ना पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्विंकल का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कह रही हैं कि हमें मर्दों की वैसे ही जरूरत होती है जैसे पॉलिथीन बैग की। कंगना को यह बयान पसंद नहीं आया और उन्होंने ट्विंकल को एक नेपोटिज्म किड बताते हुए जानें क्या कहा।
ट्विंकल ने अपने एक पुराने वीडियो में बताया था कि कैसे उनकी मां डिंपल कपाड़िया ने उन्हें सिखाया था कि कैसे महिलाओं को मर्दों की जरूरत नहीं होती है। वह बोलीं, ‘हम कभी फेमिनिज्म और बराबरी को लेकर बात नहीं करते हैं। लेकिन यह बिल्कुल क्लीयर है कि आदमी की जरूरत नहीं है। हां आदमी अच्छा लगता है जैसे आपके पास अच्छा हैंडबैग हो। तो मैं ऐसे ही सोच के साथ बड़ी हुई हूं।’
ट्विंकल ने आगे कहा कि आदमी, महिलाओं से नेचर के तौर पर भी कमजोर होते हैं। उनके बाल जल्द ही झड़ने लगते हैं। वह हमसे 10-15 साल पहले मर जाते हैं तो उनके लिए बुरा भी लगता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved