img-fluid

Bollywood:इन बायोपिक में तथ्य बदलकर भरा गया ड्रामा, दर्शकों के साथ की धोखाधड़ी

March 04, 2022

मुंबई। बॉलीवुड में बायोपिक फिल्म (biopic film in bollywood) बनाने का दौर चल पड़ा है। नीरजा भनोट (Neerja Bhanot) से लेकर सिल्क स्मिता (silk smitha) की जिंदगी पर बायोपिक(biopic) बन चुकी है। कई बायोपिक (biopic) आयी और बॉक्स ऑफिस (box office) पर धाराशायी हो गईं। वहीं एक दौर आया, जब बायोपिक फिल्मों को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। हालांकि, ये फिल्में किसी के जीवन पर आधारित कितनी फीसदी सच्चाई बयां करती हैं, कहना मुश्किल होगा लेकिन आज हम आपको उन बायोपिक फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिसमें रियल और रील लाइफ को बिल्कुल अलग रखा गया। इन फिल्मों के तथ्य बदले जाने पर दर्शकों ने खुद को ठगा महसूस किया।



द डर्टी पिक्चर
फिल्म द ‘डर्टी पिक्चर’ साउथ एक्ट्रेस सिल्क स्मिता के जीवन पर बनी थी। फिल्म में विद्या बालन और नसीरुद्दीन शाह ने बेहतरीन अभिनय किया था। फिल्म में सिल्क स्मिता के जीवन के सभी पहलू को छूने की कोशिश की गई। हालांकि, एक बड़े तथ्य को बदल दिया गया। फिल्म के अंत में सिल्क स्मिता नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या कर लेती हैं लेकिन रियल में स्मिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी की थी।

मैरी कॉम
मैरी कॉम ने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म मैरीकॉम में काफी हद तक ड्रामा रखा गया है। फिल्म में दिखाया गया कि मैरी कॉम पैसे के लिए स्ट्रीट बॉक्सिंग करती थीं लेकिन असल में वह एक बार ही स्ट्रीट बॉक्सिंग में लड़ी थीं। उन्होंने कभी पैसों के लिए लड़ाई नहीं की थी। फिल्म में दिखाया गया है कि उनके पिता बॉक्सिंग के सख्त खिलाफ थे लेकिन हकीकत में उनके पिता ने उनका काफी हद तक समर्थन किया। जब उनके बेटे का ऑपरेशन किया जा रहा था, मैरी कॉम कभी बॉक्सिंग रिंग में नहीं थीं। फिल्म में टीआरपी के लिए सीन को काल्पनिक रखा गया।

उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक
उरी में एक गरुड़ नाम की डिवाइस दिखाई गई है। डिवाइस को एक डीआरडो इंटर्न ने बनाई थी। गरुड़ में कैमरा, जीपीएस लगा हुआ था। फैक्टस यह है कि उरी का सर्जिकल स्ट्राइक 2016 में हुआ था। वहीं जो फिल्म में डिवाइस दिखाई गई, उसका निर्माण 2017 में कनाडा की एक कंपनी ने किया था। कंपनी ने खेत से चिड़ियों को भगाने और फसल की सुरक्षा के लिए बनाया था।

एयरलिफ्ट
एयरलिफ्ट में सच्चाई कम और फिक्शन ज्यादा है। कुवैत में जब संकट छाया तो विदेश मंत्री इंद्र कुमार गुजराल ने ईरान में फंसे भारतीयों से बात की और उन्होंने इतिहास में सबसे बड़े एयरलिफ्ट करवाया। फिल्म में दिखाया गया कि इराक की सीमा बंद हो गई थी लेकिन जॉर्डन ने कभी भी इराक के साथ अपनी सीमाओं को बंद नहीं किया था। कहा जाता है कि इराकियों ने भारतीयों को जानबूझकर कोई चोट नहीं पहुंचाई थी। फिल्म में इराक में भारतीयों पर जुल्म को बताया गया है।

Share:

  • पुतिन से फोन पर बातचीत के बाद फ्रांस के राष्‍ट्रपति बोले- यूक्रेन में सबसे बुरा दौर आना बाकी

    Fri Mar 4 , 2022
    पेरिस। फ्रांस के राष्‍ट्रपति एमेनुअल मैकरॉन (French President Emmanuel Macron) का मानना है कि रूस-यूक्रेन (Ukraine Crisis) में अभी ”यूक्रेन में सबसे बुरा दौर अभी आना है”. मैकरॉन की यह राय अपने रूसी समकक्ष व्‍लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) से करीब 90 मिनिट की बातचीत के बाद आया. फ्रांस के राष्‍ट्रपति के एक सहयोगी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved