img-fluid

अहमदाबाद विमान हादसे पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने

June 13, 2025


मुंबई । बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Bollywood superstar Amitabh Bachchan) ने अहमदाबाद विमान हादसे पर (On the Ahmedabad Plane Crash) गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं (Expressed Deep Condolences) ।


गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए एयर इंडिया के विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस दुखद घटना पर हर कोई शोक जता रहा है। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड हस्तियां भी इस हादसे पर अपना दुख जाहिर कर रही हैं। हादसे के 24 घंटे बाद शुक्रवार को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। लेकिन, वह ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ गए। अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”हे भगवान! हे भगवान! हे भगवान! स्तब्ध! सुन्न! ईश्वर कृपा! हृदय से प्रार्थनाएं!”

बता दें कि गुरुवार दोपहर एयर इंडिया बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहा था, जिसकी फ्लाइट नंबर एआई-171 थी। यह विमान बीजे मेडिकल कॉलेज के पास एक आवासीय इलाके में जा गिरा।

एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक बयान में दुर्घटना की पुष्टि की और लिखा, ”अपडेट: एयर इंडिया पुष्टि करता है कि फ्लाइट एआई171, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही थी, 12 जून 2025 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 12 साल पुराने बोइंग 787-8 विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर थे। विमान ने अहमदाबाद से दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी। उड़ान के तुरंत बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हमें खेद है कि विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई है। केवल एक व्यक्ति बच पाया है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।”

Share:

  • अहमदाबाद का ट्रैफिक जाम भूमि चौहान के लिए बन गया जीवनरक्षक

    Fri Jun 13 , 2025
    अहमदाबाद । अहमदाबाद का ट्रैफिक जाम (Ahmedabad’s Traffic Jam) भूमि चौहान के लिए जीवनरक्षक बन गया (Became lifesaver for Bhoomi Chauhan) । वह विमान हादसे का शिकार होने से बच गई । 30 साल की भूमि चौहान मन ही मन झुंझला रही थीं। अहमदाबाद के ट्रैफिक ने उन्हें देर करा दी थी। एयर इंडिया की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved