मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir khan) ने एक्टिंग की दुनिया में कामयाब होने से पहले कई फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है। इसमें आमिर खान के चाचा नासिर हुसैन (Nasir Hussain) की फिल्म ‘मंजिल मंजिल’ और ‘जबरदस्त’ भी शामिल थीं। आमिर खान ने बताया कि फिल्म जबरदस्त की शूटिंग के दौरान उन्हें अमरीश पुरी से डांट पड़ी थी। लेकिन इसके कुछ ही देर बाद अमरीश पुरी ने उनसे माफी भी मांग ली थी।
अमरीश पुरी कर रहे थे बार-बार ये गलती
आमिर खान ने बताया कि उन्हें किस बात पर अमरीश पुरी से डांट पड़ी थी। यह पूरा किस्सा आमिर खान ने द लल्लनटॉप के साथ बातचीत में बताया, “मैं क्रमवार ढंग से काम करने को लेकर बहुत अनुशासित था। एक सीन था जिसमें वह (अमरीश पुरी) बार-बार अपनी लाइनें भूल जा रहे थे और क्रमवार ढंग से उन्हें नहीं बोल पा रहे थे। उनका हाथ टेलीफोन पर होना था। इसी वजह से वह काफी चिड़चिड़ा रहे थे, तब यह हुआ।” आमिर खान ने बताया कि वह बार-बार अमरीश की इस गलती को पॉइंट आउट कर रहे थे।
आमिर खान को पड़ी अमरीश पुरी से डांट
आमिर खान ने बताया, “मैं बार-बार पॉइंट आउट कर रहा था कि उनका हाथ फोन पर होना चाहिए। हर बार वह क्रम भूल जाते थे, तो कुछ रिहर्सल और टेक्स के बाद उन्होंने कहा- हां हां पता है, हाथ फोन पर, बार-बार बोल रहे हो।” आमिर खान ने कहा कि उनकी आवाज बहुत भारी थी, किसी मोटरसाइकल जैसी खट खट खट। आमिर खान ने बताया कि इस घटना के बाद वह सेट पर बिलकुल खामोश हो गए।
जब अमरीश पुरी ने मांगी आमिर से माफी
उन्होंने बताया, “मैं उतनी आवाज में बात नहीं कर पाता। जब उन्होंने सख्त लहजे में मुझे डांटा, तो वहां सेट पर पिन ड्रॉप साइलेंस हो गया। हर किसी की नजरें मुझ पर थीं। मुझे बड़ा बुरा लगा और गुस्सा भी आया। मैं अपना काम कर रहा था और उन्हें सही चीज बता रहा था। आखिर मुझे किस चीज के लिए डांट पड़ रही है? मैं चुप होकर बैठ गया।” आमिर ने बताया कि बाद में अमरीश पुरी ने उनसे माफी मांगी और कहा- सॉरी बेटा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved