
डेस्क। अभिनेता बोमन ईरानी (Boman Irani) ने 44 साल की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने 65 साल की उम्र में अपनी पहली फिल्म ‘मेहता बॉयज’ का निर्देशन किया। बॉलीवुड (Bollywood) में देर से शुरूआत करने के लिए जाने जाने वाले अभिनेता बोमन ईरानी ने इस बात से इंकार किया कि बॉलीवुड (Success) जल्दी या देर में कामयाबी मौकों पर निर्भर है।
बोमन ईरानी ने कहा कि बॉलीवुड में देर से या जल्दी कामयाबी मिलना अभिनेताओं पर निर्भर है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अभिनेताओं का काम और उनका हुनर यह तय करता है कि वह फिल्म इंडस्ट्री में जल्दी या देर में कामयाब होंगे।
बोमन ईरानी ने कहा ‘मुझे नहीं लगता कि किसी को देर से मिली सफलता के लिए बॉलीवुड जिम्मेदार है। बॉलीवुड या भारतीय सिनेमा जल्दी कामयाबी मिलने या देर में कामयाबी मिलने के लिए जिम्मेदार नहीं है। हर इंसान अपनी कामयाबी या नाकामी के लिए खुद जिम्मेदार है। आप अपना भविष्य खुद बनाते हैं। मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं जो लोग सपने लेकर आते हैं, कि जरूर सपने लेकर आएं लेकिन उसके साथ हुनर भी लेकर आएं।’
बोमन ईरानी सिर्फ अपनी कॉमेडी के लिए ही नहीं, बल्कि वह कई दूसरे तरह के किरदार को निभाने के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने ‘3 इडियट्स’ में कॉलेज डायरेक्टर वायरस का किरदार निभाया। इसके अलावा उन्होंने ‘खोसला का घोसला’ में एक होशियार कारोबारी का किरदार निभाया। ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ के अभिनेता ने अपनी जिंदगी के अनुभव से नौजवानों को बताया कि अगर आप किसी भी फील्ड में कामयाब होना चाहते हैं तो अपने हुनर पर काम करें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved