
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से एक दुखद जानकारी सामने आई है। यहां पोलियो कर्मचारियों को ले जा रहे एक वाहन को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया। इसमें सुरक्षा बलों के तीन कर्मियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
यह घटना डेरा इस्माइल खान जिले के दरबान इलाके में मंगलवार को उस समय हुई, जब पोलियो ड्यूटी के लिए जा रहे सुरक्षा बलों के एक वाहन पर सड़क किनारे इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस के जरिए विस्फोट किया गया। मरने वालों की पहचान अशफाक, मुख्तियार वली और मुहम्मद आरिफ के रूप में हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved