
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) एक बार फिर बम (Bomb) की अफवाहों से दहल उठा. दिल्ली एयरपोर्ट, कई स्कूलों (School) और संस्थानों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए. इसके बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ते तुरंत हरकत में आ गए. अफरा-तफरी के बीच व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया. लेकिन राहत की बात यह रही कि सभी अलर्ट बाद में झूठे साबित हुए.
दिल्ली-NCR के दो स्कूलों नोएडा का सीआरपीएफ पब्लिक स्कूल और कुतुब मीनार के पास स्थित एक सर्वोदय विद्यालय को भी धमकी भरे मेल मिले. अचानक फैली इस दहशत से बच्चे, अभिभावक और शिक्षक सकते में आ गए. हालांकि सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई और तलाशी के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि धमकी भरे ईमेल मिलते ही पुलिस टीमों और बम निरोधक दस्तों को मौके पर भेजा गया. हर कमरे, बैग और कोने की तलाशी ली गई. जांच के बाद हालात सामान्य घोषित किए गए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved