
बंगलूरू। कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) के घरों (House) पर बम (Bomb) की धमकी देने वाला एक झूठा ईमेल (Hoax Email) मिला था। इसे भेजने वाले तमिलनाडु के व्यक्ति की पहचान के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, 11 अक्तूबर को तमिलनाडु के डीजीपी को बम की धमकी भरा एक ईमेल भेजा गया था। इस ईमेल में दावा किया गया था कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के घरों में चार आरडीएक्स बम और कई आईडी उपकरण रखे गए हैं और इन्हें दूर से उड़ा दिया जाएगा।
इस सूचना के बाद कर्नाटक पुलिस तुरंत सतर्क हो गई और सुरक्षा उपाय अपनाए गए। बंगलूरू पुलिस ने दोनों घरों में बम निरोधक दल के साथ तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, पूरी जांच के बाद पाया गया कि यह धमकी ईमेल झूठा था। हालासुरु गेट पुलिस स्टेशन में इस झूठे ईमेल के भेजने वाले के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(4) (आपराधिक धमकी) और 353(1)(b) (सार्वजनिक अशांति फैलाने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved