
नई दिल्ली: शुक्रवार को थाईलैंड (Thailand) के फुकेत से दिल्ली (Delhi) जा रही एअर इंडिया (Air India) की उड़ान AI 379 में बम (Bomb) की धमकी मिलने के बाद विमान को थाईलैंड में इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) करनी पड़ी. इस फ्लाइट में मौजूद 156 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. विमान ने अंडमान सागर के ऊपर चक्कर लगाने के बाद फुकेत हवाई अड्डे पर वापस लैंड किया. धमकी देने वाले के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved