
अमृतसर। सुरक्षा एजेंसियों (Security agencies) को अलर्ट कर दिया गया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee.- SGPC) के सचिव प्रताप सिंह ने बताया कि स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) को उड़ाने की धमकी वाला ईमेल (Bomb Threat e-Mail) मिला है, जिसकी सूचना सुरक्षा एजेंसियों और पंजाब सरकार को दे दी है। उन्होंने कहा कि गोल्डन टेंपल सिर्फ सिख नहीं सभी धर्मों की आस्था का केंद्र है, सरकार इस पर गंभीरता से ऐक्शन ले। लगातार दूसरे दिन गोल्डन टेंपल को उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल मिला है।
प्रताप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “स्वर्ण मंदिर दुनिया भर के करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक है। हमें एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है, जिसमें मंदिर में विस्फोट की बात कही गई है। हमने इस गंभीर मामले की जानकारी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और डीजीपी को पत्र लिखकर दी है। यह सुरक्षा एजेंसियों की जिम्मेदारी है कि वे इस पर सख्त कार्रवाई करें।”
पहले भी मिल चुका है धमकी भरा मेल
SGPC सचिव ने बताया कि ऐसा ईमेल इससे पहले भी एक बार मिल चुका है। उन्होंने कहा कि मामले को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता और पुलिस को तुरंत जांच शुरू करनी चाहिए। SGPC की ओर से सरकार से मांग की गई है कि स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा को पुख्ता किया जाए और जो भी व्यक्ति या समूह इस तरह की धमकियां भेज रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved