img-fluid

बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज को बम से उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट पर पुलिस

July 15, 2025

नई दिल्‍ली. बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (Bombay Stock Exchange) को बम (bomb) से उड़ान की धमकी (threat) मिली है, जिसके बाद मुंबई में हड़कंप मच गया. ईमेल के जरिए धमकी भरे संदेश भेजे गए हैं. ईमेल में बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज के बिल्डिंग में RDX और IED लगाए जाने की बात कही गई है. बीएसई को उड़ाने की धमकी भरा ईमेल कॉमरेड पिनाराई विजयन नाम की ईमेल आईडी से आया.


इस ईमेल के आने के बाद मुंबई पुलिस को तुरंत सूचना दी गई, जिसके तुरंत बाद बम निरोधक दस्ता और पुलिस मौके पर पहुंची. मुंबई पुलिस की जांच करने पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. हालांकि अभी भी मुंबई पुलिस जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने जानकारी दी कि ईमेल में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की टावर बिल्डिंग में 4 आरडीएक्स IED बम रखे गए हैं और ये दोपहर 3 बजे भारतीय समयानुसार फट जाएंगे.

पुलिस ने दर्ज किया मामला
मामले की जांच के बीच मुंबई पुलिस ने माता रमाबाई अंबेडकर मार्ग पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्‍यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा 351(1)(बी), 353(2), 351(3), 351(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

यह खबर ऐसे समय में आई है, जब दिल्‍ली के दो संस्‍थनों- सेंट थॉमस स्‍कूल और सेंट स्‍टीफंस कॉलेज को भी मंगलवार सुबह ईमेल के जरिए बम की धमकियां मिलीं. जिसके बाद बिल्डिंग को खाली करा लिया गया और दिल्‍ली पुलिस का बम निरोधक दस्‍ता, डॉग स्‍क्वॉड, दिल्‍ली फायद ब्रिगेड और स्पेशल स्‍टाफ की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस को मौके पर कुछ भी संदिग्‍ध नहीं मिला.

बीएसई के शेयरों पर नहीं कोई असर
इस धमकी के बाद भी BSE के शेयरों पर कुछ खास असर दिखाई नहीं दिया. सुबह 10.45 बजे, शेयर बाजार 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,455.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था. सोमवार को यह शेयर तब चर्चा में आया जब बाजार नियामक सेबी ने कहा कि अमेरिकी स्वामित्व वाली ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट ने उससे पहले के अंतरिम आदेश के तहत उस पर लगाए गए कुछ सशर्त प्रतिबंधों को हटाने और इस संबंध में उचित निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है. जेफरीज ने हाल ही में कहा था कि बीएसई के लिए, डेरिवेटिव्स वित्त वर्ष 2026 के राजस्व का 58 प्रतिशत हिस्सा खत्‍म हो सकते हैं.

Share:

  • बेटे का नाम ब्लूटूथ नॉइस, पिता का नाम ईस्टवुड… बिहार में जारी अनोखा निवास प्रमाण पत्र

    Tue Jul 15 , 2025
    डेस्क: बिहार (Bihar) के बाढ़ (Floods) में अंचल कार्यालय (Zonal Office) का आजीबोंगरीब कारनामा देखने को मिला है. यहां एक आवेदक ने अंचल कार्यालय की पोल खोल दी है. दरअसल आवोदक कर्ता ने अपने नाम पर ब्लूटूथ नॉइस (Bluetooth Noise) और पिता और मां के नाम पर ईस्ट वुड (East Wood) लिखा. वही फोटो में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved