
इंदौर। रानी सती गेट (Rani Sati Gate) क्षेत्र के रहने वाले जैन समाज के एक बुजुर्ग की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई थी। आज उनका तीसरा था। परिजन जब रामबाग मुक्तिधाम (Rambagh Muktidham) पर पहुंचे तो उनके शरीर के कुछ जले हुए अवशेष नहीं मिले।
परिजनों ने इस बात को लेकर आपत्ति जताई और रामबाग मुक्तिधाम (Rambagh Muktidham) के कर्मचारियों से इस विषय में बात की तो उनकी ओर से कोई संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दिया गया। वे इधर-उधर भागते नजर आए। बताया जा रहा है कि शव का सिर गायब है, साथ ही मौके पर शराब की बोतल और पूजा-पाठ का सामान भी मिला है, जिससे तंत्र क्रिया की आशंका लग रही है। बुजुर्ग की परसों मौत हुई थी और कल रामबाग मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया था। उधर रामबाग मुक्तिधाम के प्रबंधक सुधीर दांडेकर का कहना है कि शाम 6 बजे तक उनके कर्मचारी यहां रहते हैं, इसके बाद नगर निगम की जिम्मेदारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved