img-fluid

Hyundai की इस कार की बुकिंग हुई शुरू, ADAS सिस्टम के साथ मिलते हैं कमाल के फीचर्स

July 24, 2022

नई दिल्‍ली। वा‍हन निर्माता कंपनी Hyundai ने भारतीय बाजार में हाल ही में नई Tucson SUV को पेश किया था, जिसका बुकिंग अब शुरू कर दी गई है। इस कार को 4 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। जो ग्राहक लॉन्च से पहले ही इस कार को खरीदने में दिलचस्पी ले रहे हैं, वे इस कार को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। 2022 Hyundai Tucson में हिल स्टार्ट असिस्ट, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स तो मिलते ही हैं, लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत इसमें मौजूद Smartsense ADAS सिस्टम है, जो ड्राइवर के असिस्टेंस के साथ कार को ऑटोनोमस तरीके से चलता है।

Hyundai Tucson को 50,000 रुपये की राशि के साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए बुक किया जा सकता है। इसके अलावा, ग्राहक भारत में कंपनी के 246 सिग्नेचर डीलरशिप में से किसी के जरिए भी कार को बुक कर सकते हैं। दक्षिण कोरियाई निर्माता ने लॉन्च के तुरंत बाद इसकी डिलीवरी शुरू करने का वादा किया है।


नई ट्यूसन दो ट्रिम्स में आती है, जिनमें प्लेटिनम और सिग्नेचर शामिल हैं। ट्यूसन प्लेटिनम टॉप ट्रिम है, जिसमें हिल स्टार्ट असिस्ट, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मौजूद है, जो कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर से लैस है।

ट्यूसन सिग्नेचर वेरिएंट के सेफ्टी सूट में हुंडई ने Smartsense ADAS सिस्टम दिया है, जैसा सिस्टम Mahindra XUV700 में भी मिलता है। कार में लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफिक कोलिजन वार्निंग और स्मार्ट क्रूज कंट्रोल भी शामिल हैं। टॉप ट्रिम हीटेड और वेंटिलेटेड सीट्स और पावर-एडजस्टेबल सीट्स से भी लैस है। इसमें तीन टैरेन मोड्स मिलते हैं, जिनमें सैंड, मड और स्नौ शामिल हैं।

Share:

  • मंकीपॉक्स को लेकर मध्य प्रदेश में जारी हुई गाइडलाइन, स्वास्थ्य विभाग ने दिए जरूरी दिशा निर्देश

    Sun Jul 24 , 2022
    भोपाल: भारत में मंकीपॉक्स बीमारी (monkeypox disease) ने दस्तक दे दी है. जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी इस बीमारी को लेकर ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी (global health emergency) घोषित कर दी है. भारत सहित 80 देशों में मंकीपॉक्स आ चुका है. ऐसे में मध्य प्रदेश में भी स्वास्थ्य विभाग (health Department) अलर्ट हो गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved