img-fluid

टेस्ला की कारों की बुकिंग शुरू, अभी चीन से आएंगे वाहन, इन कंपनियों के लिए बढ़ेंगी चुनौतियां

July 16, 2025

मुंबई। अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क (Elon musk) की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) ने मुंबई (Mumbai Showroom) में अपना पहला शोरूम खोल दिया है। जल्द ही दिल्ली में भी शोरूम खोलने की तैयारी है। हालांकि, कंपनी ने मुंबई के साथ दिल्ली और गुरुग्राम के लिए भी बुकिंग शुरू कर दी है। वहीं, वाहनों की डिलीवरी में कुछ वक्त सकता है।


टेस्ला ने भारत में मध्यम आकार की इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘वाई’ मॉडल को उतारा है। टेस्ला का यह मॉडल दुनिया की सबसे अधिक बिकता है। यह भारत में दो संस्करणों में उपलब्ध होगा। रियर व्हील ड्राइव (आरडब्ल्यूजी) की शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपये है और लंबी दूरी की रियर व्हील ड्राइव (एलआर-आरडब्ल्यूडी)की शुरुआती कीमत 67.89 लाख रुपये है।

चीन से आएंगे वाहन
भारत में कंपनी की शुरुआत फिलहाल पूरी तरह विदेश में बनाई गई कारों के आयात से होगी। कंपनी चीन में अपने शंघाई संयंत्र से मॉडल ‘वाई’ के वाहनों को आयात करेगी। टेस्ला इंडिया ने मुंबई के लोढ़ा लॉजिस्टिक्स पार्क में 24,565 वर्ग फुट का ‘भंडारण स्थल’ पांच साल की अवधि के लिए पिछले महीने पट्टे पर लिया था। माना जा रहा है कि भारतीय ग्राहकों की प्रतिक्रिया के आधार पर कंपनी यहां वाहनों के विनिर्माण पर फैसला ले सकती है।

चीन से दोगुनी कीमत
मॉडल वाई कार के बेस मॉडल की कीमत बिना आयात शुल्क के 27 लाख रुपये है। भारत लाने के लिए इस कार पर कंपनी को आयात शुल्क और अन्य कर मिलाकर करीब 21 लाख रुपये सरकार को चुकाने होंगे। कंपनी की वेबसाइट पर इसकी कीमत करीब 60 लाख रुपये है, जो अमेरिका से मुकाबले करीब 28 लाख रुपये अधिक है। जर्मनी में इसकी कीमत 46 लाख और अमेरिका में 38 लाख रुपये है, जबकि चीन में इसकी कीमत 31 लाख रुपये है।

क्या हैं खासियतें
1. टेस्ला का वाई मॉडल ऑटोपायलट और फुल सेल्फ-ड्राइविंग विकल्प के साथ उपलब्ध है। हालांकि, भारत में अभी इनकी मंजूरी नहीं है।

2. दोनों मॉडल 6 सेकेंड से कम समय में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकते हैं।

3. इन वाहनों में ऑटो ब्रेक प्रणाली लगी है। आपात स्थिति में कार खुद-ब-खुद रुक जाएगी।

4. इसमें वाहनों की टक्कर को रोकने के लिए भी प्रणाली लगी है। कोई वाहन करीब आते ही अलार्म बजेगा।

5. टेस्ला के शोरूप में सर्विस और स्पेयर पार्ट्स का भी पूरा इंतजाम होगा। इसे टेस्ला खुद संभालेगी।

दो मॉडल में उपलब्ध
1. वाई-आरडब्ल्यूडी

ऑन रोड कीमत : 61. 07 लाख (दिल्ली-मुंबई)

गुरुग्राम में : 66.07 लाख

रेंज : 500 किलोमीटर

बैटरी क्षमता : 60 किलोवॉट घंटा
2. वाई- एलआर-आरडब्ल्यूडी

ऑन रोड कीमत : 69. 15 लाख (दिल्ली-मुंबई)

गुरुग्राम में : 75.61 लाख

रेंज : 622 किलोमीटर

बैटरी क्षमता : 75 किलोवॉट घंटा

चार्जिंग क्षमता : दोनों मॉडल 15 मिनट में फुल चार्ज हो सकते हैं।

इनके लिए चुनौतियां बढ़ेंगी
टेस्ला के भारत में आने से टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू एमजी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और ह्यूंदै के लिए चुनौती खड़ी हो सकती है। भारत के ईवी बाजार पर पर नजर डालें तो टाटा मोटर्स के पास 38 फीसदी, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर्स के पास 31 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा के पास 23 फीसदी और ह्यूंदै के पास तीन फीसदी की बाजार हिस्सेदारी है। फिलहाल टेस्ला भारत में मैन्युफैक्चरिंग नहीं करेगी।
अन्य कंपनियों की ईवी की कीमत

1. मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी : 67.20 लाख

2. बीएमडब्ल्यू एलडब्ल्यूबी : 49 लाख

3. किआ ईवी6 : 65.96 लाख

4. महिंद्रा बीई 6 : 19.65 लाख

5. टाटा हैरियर ईवी : 21.49 लाख

Share:

  • रूस के साथ व्यापार किया तो लगेंगे कड़े प्रतिबंध, NATO चीफ ने लिया भारत का भी नाम

    Wed Jul 16 , 2025
    नई दिल्‍ली । डोनाल्ड ट्रंप(donald trump) ने एक दिन पहले ही कहा था कि अगर 50 दिन में रूस यूक्रेन युद्ध(russia ukraine war) को रोकने को तैयार नहीं होता है तो उसपर 100 फीसदी टैरिफ ठोक(Tariff imposition) दिया जाएगा। अब NATO सेक्रेटरी जनरल मार्क रूट ने भारत का नाम लेकर डोनाल्ड ट्रंप की धमकी दोहराई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved