
नई दिल्ली। बॉर्डर 2 (Border 2)बॉक्स ऑफिस कलेक्शन(Box Office Collection) दिन 5(Day 5) (Sunny Deol)सनी देओल ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने चार दिनों में ही भारतीय बॉक्स ऑफिस से 177 करोड़ (₹177 crore)रुपये की कमाई कर ली है। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस से 251 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। अब बेरोज़गार नज़र आफ़्टर डे के खास पर है। ऐसा इसलिए क्योंकि लॉन्ग वीकेंड के बाद अब लोग मंगलवार के दिन वापस अपने काम में लग गए हैं। ऐसे में दिलचस्प होगा ये नजारा कि आज (27 जनवरी) फिल्म की कमाई कितने करोड़ रुपये होगी।
बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
दिन कलेक्शन
डे 1 (शुक्रवार) 30 करोड़ रुपये
डे 2 (शनिवार) 36.5 करोड़ रुपये
डे 3 (रविवार) 54.5 करोड़ रुपये
डे 4 (सोमवार) 59 करोड़ रुपये
कुल कमाई 177 करोड़ रुपये
पांचवें दिन का कलेक्शन
फिल्म के शुरुआती चार दिन एक लॉन्ग वीकेंड (शुक्रवार से सोमवार/26 जनवरी तक) के दौरान बीते, जिसमें टिकट की कीमतें काफी ज्यादा होने के बावजूद दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। लेकिन आज (मंगलवार) से वर्किंग डे शुरू हो रहे हैं। इसके साथ ही टिकट की कीमत भी कम कर दी गई है। यही वजह है कि ट्रेड एनालिस्ट्स की नजरें फिल्म के आज के कलेक्शन पर टिकी हुई हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि सस्ती टिकट और वर्किंग डे के बीच फिल्म अपनी रफ्तार को कैसे बरकरार रखती है।
लाइव अपडेट
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने मंगलवार के दिन
सुबह 8 बजे तक – 0.05 करोड़ रुपये
सुबह 9 बजे तक – 0.18 करोड़ रुपये
सुबह 10 बजे तक – 0.41 करोड़ रुपये
सुबह 11 बजे तक – 0.72 करोड़ रुपये
दोपहर 12 बजे तक – 1.3 करोड़ रुपये
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved