
नई दिल्ली। सनी देओल(Sunny Deol) की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2)23 जनवरी के दिन(January days) दस्तक देगी। 24 जनवरी को शनिवार, 25 जनवरी(January 25) को रविवार और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस(Republic Day on 26 January) की छुट्टी है। ऐसे में फिल्म को चार दिनों के इस लॉन्ग वीकेंड का भरपूर फायदा मिलेगा।
सनी देओल(Sunny Deol) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ शुक्रवार (23 जनवरी 2026) के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये फिल्म 1997 में आई कल्ट क्लासिक फिल्म ‘बॉर्डर’ का यह सीक्वल है। फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो सामने आ रहे आंकड़ों के मुताबिक, सनी देओल की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाली है।
‘बॉर्डर 2’ की एडवांस बुकिंग
‘बॉर्डर 2’ (Border 2)की एडवांस बुकिंग सोमवार (19 जनवरी) से शुरू हुई थी। मतलब 72 घंटों के अंदर ही फिल्म की 1 लाख से ज्यादा टिकट्स बिक चुकी हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने बुधवार तक 1,75,982 टिक्ट्स की एडवांस बुकिंग की है और 5.65 करोड़ रुपये (ग्रॉस) की कमाई कर ली है। यदि ‘ब्लॉक सीट्स’ को भी जोड़ दिया जाए, तो यह आंकड़ा 9.94 करोड़ रुपये के करीब पहुंच जाता है।
पहले दिन कितनी कमाई करेगी ‘बॉर्डर 2’?
ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’(Border 2) पहले दिन 35 से 40 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो सन देओल की फिल्म पहले ही दिन ‘धुरंधर’ को पछाड़ देगी। दरअसल, ‘धुरंधर’ ने ओपनिंग डे पर 28 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
‘बॉर्डर 2’(Border 2) के बारे में कुछ जरूरी बातें
फिल्म में सनी देओल(Sunny Deol) के साथ वरुण धवन(Varun Dhawan), दिलजीत दोसांझ(Diljit Dosanjh) और अहान शेट्टी मेन लीड में हैं। ये फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है, जिसमें थल सेना, वायु सेना और नौसेना ने मिलकर पाकिस्तान को हराया था।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved