img-fluid

एक ही तारीख को लिया जन्म, 27 साल बाद एक ही दिन हुई जुड़वा भाइयों की मौत

June 16, 2025

अंबेडकर नगर: अब इसे इत्तफाक (Ittefaq) कहा जाय या फिर नियति (Destiny). तकरीबन 27 साल पहले दो बच्चों (Two Children) की किलकारियों से घर (House) में खुशियां छाई थीं. आज उन्ही दोनों की मौत से मातम (Mourning over Death) छाया है. ये नियति का खेल ही है कि दोनों भाइयों ने एक ही दिन जन्म लिया और फिर एक ही दिन, एक ही तरह से दोनों की मौत हो गई. घटना यूपी (UP) के अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) की है.

दरअसल, बीते शनिवार को सरयू नदी में नहाते समय पांच युवक नदी में डूब गए थे. नाविक ने दो युवकों को बचा लिया था. लेकिन तीन युवक अभिषेक, अजय और विजय पानी में डूब गए. नाविक ने अभिषेक की लाश कुछ समय बाद ही बरामद कर लिया था. काफी देर तक खोजबीन करने के बाद विजय का शव भी बरामद कर लिया गया. शवों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम लगाई गई थी, लेकिन अजय का कहीं पता नहीं चला. रविवार को फिर अजय की तलाश शुरू हुई और कुछ समय बाद उसका शव बरामद हुआ.


टांडा नगर क्षेत्र के कश्मीरिया निवासी चंद्रशेखर आजाद के दोनो बेटे अजय और विजय जुड़वा भाई हैं. दोनों ही भाई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे. दोनों ही भाई कश्मीरीया निवासी राम नेवल के अंतिम संस्कार में शामिल होने महादेवा घाट गए थे.व हां पहुंच कर दोनों भाइयों ने तीन अन्य लोगों के साथ नाव से नदी में नहाने चले गए. दोनों भाइयों के मौत की खबर से पूरे इलाके में मातम फैल गया.

अजय और विजय दोनों जुड़वा भाई थे. एक साथ जन्म से मौत तक दोनों एक दूसरे के साथ रिश्ता निभाते रहे. परिजन बताते हैं कि दोनों भाइयों में काफी प्रेम था. वे दोनों एक दूसरे की खुशी का भी ख्याल रखते थे. दोनों भाइयों में इतनी समानता थी कि लोगों को यह पहचानने में भी दिक्कत होती थी कि कौन अजय है और कौन विजय. बचपन से लेकर मौत तक दोनो साथ साथ रहे.

अजय और विजय जन्म से लेकर अब तक एक साथ खेलते कूदते पढ़ाई लिखाई भी साथ साथ करते और इक्तफाक ऐसा कि दोनो को ऐसी मौत मिली कि वे एक दूसरे की मदद भी नही कर पाए.

Share:

  • डायरेक्टर का खुलासा: अक्षय-परेश की फिल्म बंद करने के लिए मिली 8 करोड़ की रिश्वत?

    Mon Jun 16 , 2025
    मुंबई। आमिर खान (Aamir khan) की फिल्म ‘पीके’ (PK) बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसका डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया था. हालांकि, इस फिल्म का कॉन्सेप्ट उमेश शुक्ला (Umesh Shukla) की ‘ओएमजी’ से काफी हद तक मिलता-जुलता था, जिसमें अक्षय कुमार और परेश रावल लीड किरदारों में थे. यह मूवी एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved