
संत नगर। साप्ताहिक स्वच्छता अभियान अंतर्गत बोरवन पार्क के प्रमुख स्थानों पर डिस्टबिनो को बांधा गया। सड़क के किनारे लगे जंगली घास हटाने का कार्य शुरू किया गया। कुछ जीव प्रेमी लोग मछलियों को चारा खिलाने के लिए ब्रेड अथवा पापड़ी लाते है। मछलियों को खिलाने के बाद उनकी पन्नियों को यहां वहाँ छोड़कर चले जाते हैं। क्लब उन दयाभावी लोगों से इस विषय पर चर्चा कर कचरा न फैलाने की प्रार्थना करेगा। उक्त जानकारी क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी ने देते हुए बताया कि सोमवार को हिन्दी दिवस के अवसर पर क्लब के सदस्यों ने एक -दूसरे को बधाईया दीं। इस अवसर पर क्लब संस्थापक कन्हैयालाल इसरानी ने हिंदी दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राष्ट्रीय भाषा का दर्जा मिला। इस अवसर पर कन्हैयालाल इसरानी, जगदीश आसवानी,वन रक्षक दीपक जैन, संजय आसवानी, दिनेश सोनी, हेमंत मोतियानी,पार्क कर्मचारी पप्पू भाई,रवि नारायण सत्तानी शामिल थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved