img-fluid

विकसित भारत के लिए सुरक्षा और समृद्धि दोनों जरूरी – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

May 22, 2025


बीकानेर/जयपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि विकसित भारत के लिए (For developed India) सुरक्षा और समृद्धि दोनों जरूरी है (Both Security and Prosperity are Essential) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक कामयाबी के बाद बीकानेर में पलाना (देशनोक) की धरती पर गुरूवार को पहली बार विशाल जनसभा को सम्बोधित किया।


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए सुरक्षा और समृद्धि, दोनों जरूरी हैं। ये तभी संभव है, जब भारत का कोना-कोना मजबूत होगा। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में 26 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करते हुए कहा कि आज देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का बहुत बड़ा महायज्ञ चल रहा है। उत्तर में चिनाब ब्रिज, पूर्व में अरुणाचल की सेला टनल, असम का बोगीबिल ब्रिज, पश्चिम में मुंबई में समंदर पर बना अटल सेतु, दक्षिण में पंबन ब्रिज जैसे विकास कार्यों को देखकर दुनिया भी हैरान है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 साल में देश के सड़क, एयरपोर्ट, रेल नेटवर्क और रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाने के लिए अभूतपूर्व गति से काम किया गया है।

मोदी ने कहा कि जब दिल्ली से यहां आया तो बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर उतरा । पाकिस्तान ने इस एयरबेस को भी निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन वो इस एयरबेस को रत्तीभर भी नुकसान नहीं पहुंचा पाया। वहीं यहां से कुछ ही दूर सीमापार पाकिस्तान का रहीमयार खान एयरबेस अगले कई दिनों के लिए बंद हो चुका है। भारत की सेना के अचूक प्रहार ने, इस एयरबेस को तहस-नहस कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को बीकानेर जिले के देशनोक में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करते हुए देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों को राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने देशनोक रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात भी दी। उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी बच्चों से भी मिले और बच्चों द्वारा बनाई पेंटिंग्स की सराहना की। इस दौरान बच्चों ने “भारत माता की जय” के नारों से परिसर को गुंजायमान कर दिया। प्रधानमंत्री ने स्टेशन परिसर में शहीदों के सम्मान में प्रदर्शनी गैलेरी का अवलोकन किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर के कामों पर पहले की तुलना में देश में अब 6 गुना ज्यादा खर्च किया जा रहा है। वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत जैसी ट्रेनें देश की नई गति और प्रगति को दर्शाती हैं। आज देश के दूर-दराज के इलाकों में भी आधुनिक रेल पहुंची है। उन्होंने कहा कि देश में 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को भी आधुनिक बना कर अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। विकास भी… विरासत भी की झलक बिखेरते, स्थानीय कला-संस्कृति के प्रतीक ऐसे 100 से अधिक अमृत भारत स्टेशन आज बनकर तैयार हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए जो पैसा सरकार खर्च करती है, उससे रोजगार भी बढ़ता है और कारोबार भी। साथ ही, जब ये इंफ्रास्ट्रक्चर बनकर तैयार हो जाता है तो किसान की उपज कम कीमत में बाज़ार तक पहुंचती है, नए उद्योग लगते हैं और पर्यटन को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर पर हो रहे काम का राजस्थान को भी बड़ा लाभ मिल रहा है। आज राजस्थान के गांव-गांव और सीमावर्ती इलाकों में भी अच्छी सड़कें बन रही हैं। इसके लिए 11 साल में अकेले राजस्थान में करीब 70 हज़ार करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में रेलवे के विकास के लिए केंद्र सरकार इस साल करीब 10 हज़ार करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है, जो 2014 से पहले की तुलना में 15 गुना अधिक है।

प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान के औद्योगिक विकास के लिए केन्द्र और राज्य की डबल इंजन सरकार तेजी से काम कर रही है। राजस्थान की रिफाइनरी का काम भी अंतिम चरण में है। इससे राजस्थान पेट्रोलियम आधारित उद्योगों का प्रमुख हब बनेगा। अमृतसर-जामनगर इकोनॉमिक कॉरिडोर और दिल्ली-मुबंई एक्सप्रेसवे राजस्थान में औद्योगिक विकास को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। बिजली का बढ़ता उत्पादन भी राजस्थान में औद्योगिक विकास को नई गति दे रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अलग-अलग क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार द्वारा जारी नई औद्योगिक नीतियों का लाभ बीकानेर को भी मिलेगा। बीकानेरी भुजिया का स्वाद और बीकानेरी रसगुल्लों की मिठास विश्वभर में अपनी पहचान और बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि आज ही कई इलाकों में स्वास्थ्य, जल और बिजली से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इन सारे प्रयासों का एक ही लक्ष्य है कि राजस्थान तेजी से आगे बढ़े और यहां के युवाओं को उनके शहर में ही अच्छे अवसर मिल सकें।

Share:

  • ऑपरेशन सिंदूर तब तक अधूरा है, जब तक पहलगाम हमले के आतंकियों का सफाया नहीं हो जाता - शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत

    Thu May 22 , 2025
    मुंबई । शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत (Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut) ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर तब तक अधूरा है (Operation Sindoor is Incomplete), जब तक पहलगाम हमले के आतंकियों का सफाया नहीं हो जाता (Until the Terrorists of Pahalgam attack are Eliminated) । उन्होंने कहा कि हमले के दोषियों को मौत की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved