img-fluid

50 लाख लोन लेकर जमीन खरीदी और दान कर दी

July 06, 2024

  • भाजपा विधायक की तारीफ… अस्पताल के लिए दरियादिली….

जबलपुर। जबलपुर के सीहोरा विधानसभा के भाजपा विधायक संतोष बरकड़े ने जनप्रतिनिधि के रूप में अपना कत्र्तव्य निभाया, जिसकी हर तरफ सराहना हो रही है। बरकड़े ने 50 लाख का लोन लेकर एक एकड़ जमीन खरीदी और उसे अस्पताल बनाने के लिए दान में दे दी। छोटे से घर में रहने वाले विधायक बरकड़े किसान परिवार से आते हैं और किसानी व छोटी दुकान से घर का खर्च चलता है।


उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कुंडल में जहां की आबादी 60 हजार के करीब है, में एक भी चिकित्सा केन्द्र नहीं है, जिससे बीमार व गर्भवती महिलाएं काफी परेशान होती हैं। सरकार इसके लिए राशि आवंटित कर चुकी थी, लेकिन यहां सभी जमीनें निजी होने के कारण सरकार को जमीन नहीं मिल रही थी। ऐसे में आवंटित पैसा लेप्स हो जाता और अस्पताल नहीं बन पाता, इसलिए मैंने लोन लेकर जमीन दान में दी। अब मैं इस लोन को अपने वेतन से भरूंगा।

Share:

  • आश्रम के बच्चे दूषित पानी से पनपे बैक्टीरिया विब्रियो कोलरा के बने शिकार

    Sat Jul 6 , 2024
    सरकारी छात्रावास के साथ आंगनवाड़ी जांचने भी पहुंचीं एसडीएम, कलेक्टर के निर्देश पर 11 संस्थाओं की जांच के बाद 99 नमूने भी लिए इंदौर। पंचकुइया स्थित युगपुरुष धाम आश्रम के आधा दर्जन बच्चों की जहां मौत हो गई, वहीं 80 से अधिक बच्चों को भर्ती कराना पड़ा। मेडिकल और अन्य जांच के बाद अब यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved