
जबलपुर। जबलपुर के सीहोरा विधानसभा के भाजपा विधायक संतोष बरकड़े ने जनप्रतिनिधि के रूप में अपना कत्र्तव्य निभाया, जिसकी हर तरफ सराहना हो रही है। बरकड़े ने 50 लाख का लोन लेकर एक एकड़ जमीन खरीदी और उसे अस्पताल बनाने के लिए दान में दे दी। छोटे से घर में रहने वाले विधायक बरकड़े किसान परिवार से आते हैं और किसानी व छोटी दुकान से घर का खर्च चलता है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कुंडल में जहां की आबादी 60 हजार के करीब है, में एक भी चिकित्सा केन्द्र नहीं है, जिससे बीमार व गर्भवती महिलाएं काफी परेशान होती हैं। सरकार इसके लिए राशि आवंटित कर चुकी थी, लेकिन यहां सभी जमीनें निजी होने के कारण सरकार को जमीन नहीं मिल रही थी। ऐसे में आवंटित पैसा लेप्स हो जाता और अस्पताल नहीं बन पाता, इसलिए मैंने लोन लेकर जमीन दान में दी। अब मैं इस लोन को अपने वेतन से भरूंगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved