मुंबई। कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने एक बार फिर OLA और उसक फाउंडर भाविश अग्रवाल को घेरा है। इस बार आरोप लगाए जा रहे हैं कि OLA सर्विस सेंटर पर बाउंसरों की तैनाती कर दी गई है। हालांकि, इसे लेकर कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। इससे पहले कामरा ने OLA की सेवाओं को लेकर कंपनी की आलोचना की थी, जिसके बाद अग्रवाल और उनके बीच सोशल मीडिया पर नोकझोंक हुई थी।
इसके बाद कामरा ने लिखा, ‘क्या कोई पत्रकार इसका फैक्ट चेक कर सकता है? अगर यह सही है कि, तो यह वाकई दुर्लभ है। सेल्स के लिए सेल्स टीम और सेल्स के बाद बाउंसर।’
एक अन्य यूजर ने भी दावा किया है कि सेंटर पर बाउंसर ग्राहकों को ‘हथियारों’ से जवाब दे रहे हैं। इसपर कॉमेडियन ने अग्रवाल को टैग कर लिखा, ‘आपने ऐसा भारतीय प्रोडक्ट बेचा है कि आपको स्टाफ की सुरक्षा के लिए बाउंसर लगाने पड़ रहे हैं…।’ अमोल चौधरी नाम के यूजर ने कुछ वीडियो और फोटोज भी शेयर किए हैं। लाइव हिन्दुस्तान इन वीडियोज की पुष्टि नहीं करता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved