img-fluid

Box Office Collection: हनुमान ने गुंटूर कारम को दिया धोबी पछाड़, जानें कैटरीना की मेरी क्रिसमस का हाल

January 25, 2024

मुंबई। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘फाइटर’ आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर अभिनीत इस फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई हैं। वहीं, इस महीने रिलीज हुईं कुछ अन्य फिल्में भी दर्शक जुटाने की पुरजोर कोशिशें कर रही हैं। ‘गुंटूर कारम’, ‘हनुमान’, ‘मैं अटल हूं’ और मेरी ‘क्रिसमस’ बड़े पर्दे पर अपना जादू दिखा रही हैं।

प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म ‘हनुमान’ सिनेमाघरों में छाई हुई है। तेजा सज्जा अभिनीत इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों दोनों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म की सफलता का ही परिणाम है कि बीते दिन इसकी सीक्वल ‘जय हनुमान’ का एलान किया गया। हनुमान की बात करें तो इसने 12 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 143.65 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, इसने 13वें दिन 3.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिससे इसका टोटल कलेक्शन 147.15 करोड़ रुपये हो गया है।


मारधाड़ और एक्शन से भरपूर तेलुगु फिल्म ‘गुंटूर कारम’ भी दर्शकों को सिनेमाघर तक लाने की पूरी कोशिश कर रही है। सुपरस्टार महेश बाबू अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन त्रिविक्रम श्रीनिवास ने किया है। ‘गुंटूर कारम’ में महेश बाबू और श्रीलीला की केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आई है। हालांकि, ‘गुंटूर कारम’ को समीक्षकों और दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। ‘गुंटूर कारम’ ने 12 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक दी। फिल्म ने 12 दिन में भारत में 119.5 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, इसने 13वें दिन 65 लाख रुपये का कारोबार किया। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 120.15 करोड़ रुपये है।

श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। कैटरीना कैफ, विजय सेतुपति, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद जैसे सितारों से सजी इस मूवी ने 12 दिन में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 17.96 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने 13वें दिन 24 लाख रुपये की कमाई की। अब इसका कुल कलेक्शन 18.2 करोड़ रुपये है।

Share:

  • 'फाइटर' में Shilpa Shetty ने 'फैशन गेम' में Deepika को दी टक्कर

    Thu Jan 25 , 2024
    मुंबई (Mumbai)। एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ (‘Indian Police Force’) में अपने ताबड़तोड़ एक्शन को लेकर खूब सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं वहीं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) नई फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर लाइमलाइट में छाई हुई हैं. लेकिन वेब सीरीज और फिल्मों के अलावा इन एक्ट्रेसेस ने अपने फैशन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved