img-fluid

Boxing: मुक्केबाज निशांत देव के पेशेवर करियर की शानदार शुरुआत, अमेरिका के एल्टन विगिन्स को दी मात

January 27, 2025

नई दिल्‍ली । स्टार भारतीय मुक्केबाज(star indian boxer)निशांत देव(nishant dev)ने लास वेगास के कॉस्मोपोलिटन में सुपर वेल्टरवेट वर्ग(Super welterweight class)में अमेरिका के एल्टन विगिन्स(Elton Wiggins of the United States)को हराकर पेशेवर करियर की शानदार शुरुआत की। देव ने शनिवार को छह दौर के मुकाबले के पहले दौर में तकनीकी नॉकआउट के जरिए कुछ सेकेंड रहते हुए जीत दर्ज की।

पहले दौर में केवल 20 सेकेंड बचे थे तब रैफरी ने इसे रोक दिया। इस दौरान उन्होंने विगिन्स को दो बार नीचे गिराया। भारतीय तिरंगे की जैकेट पहने हुए आत्मविश्वास से भरे हुए 24 वर्षीय देव ने शानदार मुक्के जड़कर दबदबा बनाया। यह मैच डिएगो पैचेको बनाम स्टीव नेल्सन अंडरकार्ड का हिस्सा था।


जीत के बाद देव ने कहा, मैं जीत के बाद अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं पिछले 15 साल से इस पल का सपना देख रहा था। आज मैं सबसे बड़ी रिंग में खड़ा हूं। मैं यह जीत भारत को समर्पित करता हूं, आज गणतंत्र दिवस है और मेरे पिता का जन्मदिन भी है इसलिए मैं इसे उन्हें भी समर्पित करता हूं।

हाल के दिनों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय मुक्केबाजों में से एक देव ने पेरिस ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने प्रोमोटर एडी हर्न एंड मैचरूम बॉक्सिंग के साथ करार किया है। 2023 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता देव अभी पूर्व पेशेवर मुक्केबाज रोनाल्ड सिम्स से ट्रेनिंग ले रहे हैं। देव ने कहा, भारत से पहले विश्व चैंपियन बनने का रास्ता अब शुरू होता है। किसी भी भारतीय ने ऐसा कभी नहीं किया है, मैं भारत से पहला विश्व चैंपियन बनना चाहता हूं और एक विरासत बनाना चाहता हूं।

Share:

  • Sinner Vs Zverev Final: वर्ल्ड नंबर-1 जैनिक सिनर ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 खिताब, इस दिग्‍गज को हराया

    Mon Jan 27 , 2025
    नई दिल्‍ली । इटली के स्टार टेनिस प्लेयर(italian star tennis player) जैनिक सिनर (Jannik Sinner) ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025(australian open 2025) में धूम मचा दी है. उन्होंने रविवार (26 जनवरी) को हुए मेन्स सिंगल्स के फाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव (Alexander Zverev) को सीधे सेटोंं में 6-3, 7-6 (4), 6-3 से करारी शिकस्त दी. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved