img-fluid

ब्रह्मोस-NG भारत की नई पीढ़ी की मिसाइल टेस्टिंग के करीब, रूस की सेना में हो सकती है शामिल

September 10, 2025

नई दिल्ली: भारत (India) की सबसे ताकतवर सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस (Supersonic Cruise Missile Brahmos) अब और आधुनिक रूप लेने जा रही है. ब्रह्मोस एयरोस्पेस ने उत्पादन क्षमता बढ़ाने और निर्यात को तेज करने की बड़ी तैयारी शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक नई ब्रह्मोस-एनजी (Next Generation) मिसाइल 2026 तक टेस्टिंग चरण में पहुंच सकती है. खास बात यह है कि रूस ने भी इसे अपनी सेना में शामिल करने की इच्छा जताई है.

कंपनी के डिप्टी सीईओ चिलुकोटी चंद्रशेखर ने बताया कि भारत और रूस मिलकर मिसाइल की लागत घटाने पर काम कर रहे हैं. इसके लिए फैक्ट्रियों की क्षमता बढ़ाई जा रही है. उन्होंने यह भी संकेत दिए कि रूस अपनी सेनाओं के लिए ब्रह्मोस खरीद सकता है. ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस की मारक क्षमता और सटीकता ने रूस को भी इस मिसाइल को लेने के लिए प्रेरित किया है.


पिछले 25 सालों में केवल 1,000 ब्रह्मोस मिसाइलें बनी हैं. यानी औसतन हर साल सिर्फ 25 यूनिट. यही वजह है कि इसकी लागत ज्यादा रही है. अब उत्पादन बढ़ने से दाम घटेंगे और ज्यादा देशों को मिसाइल बेची जा सकेगी.

  • ब्रह्मोस-एनजी क्यों खास है?
  • नई ब्रह्मोस-एनजी मौजूदा ब्रह्मोस से हल्की और छोटी होगी.
  • स्टैंडर्ड ब्रह्मोस का वजन 3,000 किलो है, जबकि एनजी 1,250 किलो से कम होगी.
  • हल्की होने के कारण यह LCA तेजस और MiG-29 जैसे हल्के लड़ाकू विमानों से भी दागी जा सकेगी.
  • यह 300 किमी तक के लक्ष्य पर बेहद सटीक वार कर सकेगी.
  • इसे जमीन, हवा और समुद्र तीनों जगह से लॉन्च किया जा सकेगा. साथ ही पनडुब्बी से दागने का विकल्प भी जोड़ा जा रहा है.

Share:

  • बंगाली ही बंगाल चलाएंगे, दिल्ली के लोग नहीं… ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

    Wed Sep 10 , 2025
    डेस्क: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने एक बार फिर दूसरे राज्यों में बंगालियों के उत्पीड़न का मुद्दा (Issue of Harassment) उठाया. विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वह भाजपा (BJP) को एक इंच भी जमीन नहीं देंगी. उन्होंने जलपाईगुड़ी में साफ कहा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved