img-fluid

ब्रांडेड कपड़े, आईफोन, आईपैड… जेल में ठाठ-बाट के साथ रहा था Sukesh, जैकलीन ने किया खुलासा

August 29, 2022


डेस्क। चारदीवारी के अंदर बंद होने के बाद भी ठाठ-बाट में रह रहा था सुकेश चंद्रशेखर…इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि उनकी कथित गर्लफ्रेंड जैकलीन फर्नांडीज ने किया है। अभिनेत्री ने बताया कि ठग सुकेश चंद्रशेखर को जेल में कोई कमी नहीं थी। उन्हें वहां भी पहनने के लिए ब्रांडेड कपड़े दिए जा रहे थे। इतना ही नहीं उन्हें 24X7 वीडियाे कॉल पर मौजूद रहने के लिए तमाम सुविधाएं भी दी जा रही थीं।

वैसा नहीं है जैसा ईडी कह रही है – जैकलीन
दिल्ली में PMLA अधिकारियों को दी गई याचिका में जैकलीन ने कहा, ईडी ने मुझपर आरोप लगाया है लेकिन मैंने कभी भी सुकेश का मनी लॉन्ड्रिंग में साथ नहीं दिया। शुरुआत में मुझे यह बताया गया था कि सुकेश एक बड़ा आदमी है। जैकलीन आगे कहती हैं, मैं और सुकेश अक्सर वीडियो कॉल पर बातें करते थे। इस दौरान वह हमेशा महंगे कपड़े पहने दिखते थे।


जेल के एक कोने से…
जैकलीन बताती हैं, इतना ही नहीं सुकेश हर रोज अगल-अलग कपड़ों में दिखता था। उसके सभी कपड़े काफी महंगे और ब्रांडेड होते थे। सुकेश अक्सर जेल के एक कोने पर खड़े होकर वीडियो कॉल करता था। लेकिन अक्सर सिग्नल की दिक्कत होती थी। जब मैं उससे पूछती तो वह कहता कि वह नोएडा स्थित अपनी एक फैक्ट्री में काम कर रहा है और वहां सिग्नल काफी खराब होता है। जैकलीन आगे कहती हैं, वह मुझसे सुबह-शाम बात करता था। यहां तक कि वह 24X7 वीडियो कॉल पर मौजूद रहता था। उसके पास हमेशा आईफोन और आईपॉड भी रहता था।

क्या है मामला?
गौरतलब है कि ठग सुकेश चंद्रशेखर पर 215 करोड़ रुपये की जबरन वसूली करने के आरोप लगे हैं। इस मामले की जांच के दौरान अभिनेत्री जैकलीन का नाम सामने आया। साथ ही यह भी खुलासा हुआ कि एक्ट्रेस ने सुकेश से कई सारे महंगे गिफ्ट लिए थे। इसके बाद एक्ट्रेस पर कार्रवाई करते हुए ईडी ने एक्ट्रेस की 7 करोड़ रुपये की संपत्ति को भी कुर्क कर लिया है।

Share:

  • केंद्र सरकार  माल परिवहन के सभी माध्यमों के लिए एकल लॉजिस्टिक कानून लाने जा रही

    Mon Aug 29 , 2022
    नई दिल्ली। केंद्र सरकार  (Union Government) माल परिवहन (Goods Transport) के सभी माध्यमों के लिए एकल लॉजिस्टिक कानून (Single Logistics Law) लाने की दिशा में काम कर रही है। सभी लॉजिस्टिक माध्यमों (Logistics Means) के लिए एक कानून (One Law) आने से सही मायने में बहुस्तरीय परिवहन को सहूलियत मिल सकेगी। यह कहना है सड़क […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved