img-fluid

Brazil: भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बस की टक्कर में 38 लोगों की मौत

December 22, 2024

नई दिल्ली. ब्राजील (Brazil) के मिनस गेरैस (Minas Gerais) राज्य में एक भयानक सड़क दुर्घटना (Horrific road accident) में कम से कम 38 लोगों (38 people) की मौत हो गई है, जबकि 13 अन्य घायल हैं. यह हादसा तब हुआ जब बस (bus) का एक टायर फट गया, जिससे ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस एक ट्रक (truck) से टकरा गई. यह जानकारी फायर विभाग के अधिकारियों ने दी, जिन्होंने घटना स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया.



लोकल अधिकारियों ने बताया कि बस में 45 यात्री सवार थे जो साओ पाउलो से रवाना हुई थी, लेकिन रास्ते में ही इसका टायर फट गया और फिर ट्रक से टक्कर हो गई. इसके बाद एक कार भी आकर बस से टकरा गई, जिसमें कहा जा रहा है कि तीन यात्री सवार थे, जो बच गए. हादसा सुबह 4 बजे हुआ.

हादसे के बाद धू-धू कर जली बस
घटनास्थल से आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कुचली हुई कार के ऊपर ट्रक चढ़ा हुआ है, इसका पहिया कार की छत पर है. मिनस गेरैस फायर डिपार्टमेंट का कहना है कि हादसा राजमार्ग बीआर-116 पर हुआ. हादसे के बाद की तस्वीरों में वाहन के मलबे देखे जा सकते हैं. बस में लगी आग की भी तस्वीर सामने आई, जिसमें बस धू-धू कर जलता नजर आ रहा है.

एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंची. घटनास्थल से पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया. मिनस गेरैस के गवर्नर रोमू जेमा ने एक्स पर कहा कि उन्होंने टेओफिलो ओटोनी में बीआर-116 पर हुई दुखद दुर्घटना में “पीड़ितों की सहायता करने और उनके परिवारों का समर्थन करने” के आदेश दिए हैं.

ब्राजील में सड़क दुर्घटना
ब्राजील में सड़क दुर्घटनाओं की मृत्यु दर 2021 में 100,000 लोगों पर 15.7 थी, जो अर्जेंटीना में 8.8 की तुलना में काफी ज्यादा है. सड़क सुरक्षा को लेकर ब्राजील ने 2030 तक मौतों की संख्या आधी करने का लक्ष्य रखा है, जिससे 86,000 जीवन बचाने की कल्पना की गई है. सितंबर में इसी तरह की एक दुर्घटना में एक बस पलट गई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी.

Share:

  • भारत अपने फैसलों पर किसी को वीटो की इजाजत नहीं देगा : विदेश मंत्री एस जयशंकर

    Sun Dec 22 , 2024
    नई दिल्ली. विदेश मंत्री (External Affairs Minister) एस जयशंकर (S Jaishankar) ने शनिवार को कहा कि भारत (India) कभी भी दूसरों को अपनी पसंद पर वीटो (veto) करने की इजाजत नहीं देगा और राष्ट्रीय हित और वैश्विक भलाई के लिए जो कुछ भी सही होगा, उसे बिना किसी दबाव के करेगा. मुंबई में एक समारोह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved