
डेस्क: ब्राजील (Brazil) के रियो डी जेनेरियो में BRICS शिखर सम्मेलन (Summit) का आयोजन होने वाला है. इस बीच खबर आई है कि चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) इस सम्मेलन के लिए ब्राजील नहीं जाएंगे. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) भी जाने का प्लान कैसिंल कर सकते हैं. हालांकि अभी तक इसको लेकर ऑफीशियल जानकारी नहीं मिली है. ब्राजील ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को स्पेशल डिनर (Special Dinner) के लिए आमंत्रित किया है. कहा जा रहा है कि चीन को इसी बात से मिर्ची लग गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक जिनपिंग ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेने का प्लान रहे हैं. अगर ऐसा हुआ तो यह एक दशक से अधिक समय में पहला मौका होगा जब वह इस बैठक में भाग नहीं लेंगे. हांगकांग स्थित ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ ने बुधवार को अपनी खबर में कहा कि इसके बजाय, चीनी प्रधानमंत्री और शी के विश्वासपात्र ली क्विंग शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. खबर है कि ब्राजील ने प्रधानमंत्री मोदी को राजकीय रात्रि भोज के लिए निमंत्रण भेजा है.
मॉस्को में क्रेमलिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने बुधवार को घोषणा की, ‘‘रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ब्राजील में आगामी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में रूस का प्रतिनिधित्व करेंगे, जबकि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन वीडियो लिंक के माध्यम से इस कार्यक्रम में भाग लेंगे.’’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved