
डेस्क: ब्राजील (Brazil) के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा (Lula da Silva) ने अमेरिका (America) पर तख्ता पलटने का गंभीर आरोप लगाया है. लूला ने हालांकि, ये नहीं बताया कि कब ऐसा हुआ था लेकिन माना जा रहा है कि पिछले साल सितंबर के महीने में ब्राजील में ट्विटर (एक्स) बैन को लेकर जब जनता सड़क पर उतर आई थी, उसको लेकर आरोप लगाया गया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से छत्तीस का आंकड़ा रखने वाले लूला ने डॉलर के अलावा किसी दूसरी करेंसी में व्यापार करने पर भी जोर दिया है.पिछले साल सितंबर (2024) में हजारों-लाखों की तादाद में लोगों के ब्राजील की सड़कों पर आने से राजनीतिक भूचाल आ गया था. इस आंदोलन को पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो ने हवा देने का काम किया था. बोलसोनारो को ट्रंप का करीबी माना जाता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved