img-fluid

ब्रेकिंग: क्रिकेटर सुरेश रैना ने सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

September 06, 2022

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने एक चौंकाने वाला फैसला करते हुए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर रैना ने आज यानी मंगलवार को ट्वीट कर अपने फैसले की जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “अपने देश और राज्य यूपी का प्रतिनिधित्व करना एक बड़े सम्मान की बात है। मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं। मैं बीसीसीआई, यूपी क्रिकेट संघ, चेन्नई सुपर किंग्स और राजीव शुक्ला सर और मेरे सभी प्रशंसकों धन्यवाद करना चाहूँगा।“


इससे पहले सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था, मगर वह उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते रहे थे, साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी खेल रहे थे. हालांकि, पिछले आईपीएल 2022 सीजन में रैना को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था।

एक नजर सुरेश रैना के क्रिकेट करियर पर

सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, रैना ने 18 टेस्ट मैचों में एक शतक की बदौलत 768 रन बनाए। मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए 226 वनडे इंटरनेशनल मैचों में भाग लिया, इस दौरान रैना ने 5615 रन बनाए, जिसमें पांच शतक शामिल रहे। वहीं, 78 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में रैना के नाम पर 1604 रन दर्ज हैं।

Share:

  • इंदौरी ग्लोबल समिट की समीक्षा हुई, स्टाम्प ड्यूटी पर भी निर्णय

    Tue Sep 6 , 2022
    मुख्यमंत्री बनवा रहे हैंं बड़े निवेशकों की सूची, विदेश दौरे के साथ बड़े शहरों में रोड शो भी संभावित इन्दौर। आज शिवराज कैबिनेट में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय होंगे, जिनमें स्टाम्प ड्यूटी में बैंक गारंटी और अन्य प्रक्रिया के लिए हजार रुपए की फिक्स राशि रखने, 30 साल तक पट्टों के नवीनीकरण सहित अन्य मुद्दे शामिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved