
नई दिल्ली (New Delhi)। ऐपल (Apple) का वर्ल्डवाइड डेवेलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2024) आज से शुरू होने वाला है। इस इवेंट में कंपनी iOS 18 और अपनी अडवांस एआई टेक्नोलॉजी (AI technology) से पर्दा उठा सकती है। ऐपल अपने एआई को ‘Apple Intelligence’ की ब्रैंडिंग दे सकता है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार नया ओएस फास्ट प्रोसेसिंग और बेहतर प्राइवेसी के लिए आईफोन्स के चिप पर ऑन-डिवाइस रन करेगा। नए ओएस की कुछ एआई सर्विस ऐसी भी होंगी, जो अभी भी क्लाउड कम्प्यूटिंग पर काम करेंगी। अगर आप पुराना आईफोन यूज कर रहे हैं, तो आपको थोड़ी निराशा हो सकती है।
मिलेंगे कई शानदार एआई फीचर
रिपोर्ट में नए ओएस के कुछ एआई फीचर्स का जिक्र किया गया है। बताया जा रहा है कि कंपनी iOS 18 में कॉन्टेंट समराइजेशन ऑफर करेगी। यह फीचर सफारी में वेब पेज और आर्टिकल्स का क्विक रीकैप ऑफर करेगा। इसके अलावा नए ओएस में आपको नया कैच-अप फीचर भी देखने को मिलेगा, जो यूजर्स को मिस हुए नोटिफिकेशन्स की जानकारी देगा। iOS 18 का रिप्लाइ सजेशन फीचर आपके ईमेल और टेक्स्ट के डीटेल रिप्लाइ को ऑटोमैटिकली जेनरेट कर लेगा।
इन सबके अलावा कंपनी सीरी को भी बड़ा अपग्रेड देने वाली है। फोन में नए ओएस के इंस्टॉल होने के बाद यूजर सीरी के ईमेल डिलीट करने के लिए फोटो एडिट करने के लिए भी कह सकेंगे। ऐपल का Xcode माइक्रोसॉफ्ट के GitHub Copilot को टक्कर देगा। साथ ही कंपनी अपने मेल ऐप में भी एआई फीचर ऑफर करने की तैयारी कर रही है। पिछली रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ऐपल iOS 18 में रियल-टाइम में एआई क्रिएटेड इमोजी फीचर भी ऑफर करने वाला है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved