
रियो डी जेनेरियो। ब्राजील (Brazil) ने चीन (China) को बड़ा झटका (shock) देते हुए उसके महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट बीआरआई (Belt and Road Initiative) में शामिल होने से इनकार (refused) कर दिया है। इसके साथ ही भारत (India) के बाद ब्राजील ब्रिक्स संगठन का दूसरा देश बन गया है, जिसने चीन के बीआरआई प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है। ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा (Lula da Silva) के अंतरराष्ट्रीय मामलों के विशेष सलाहकार सेल्सो एमोरिम ने कहा कि ‘ब्राजील, चीन के बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव में शामिल नहीं होगा और इसके बजाय चीनी निवेशकों के साथ सहयोग करने के वैकल्पिक रास्तों की तलाश करेगा।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved