
इंदौर। एक मां (Mother) से उसके बच्चे की कस्टडी (Child custody) दिलाने के नाम पर 10000 की रिश्वत (Bribe) लेते लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) की टीम ने बाणगंगा (Banganga) थाने के जिस कोर्ट मुंशी हरिसिंह गुर्जर (Hari Singh Gurjar) को रंगेहाथों गिरफ्तार किया था उसे सस्पेंड (suspended) कर दिया गया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच करने के आदेश दिए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कल रात डीसीपी झोन-3 पंकज पांडे ने आरक्षक हरिसिंह गुर्जर को निलंबित कर दिया। उन्होंने बताया कि उक्त पुलिसकर्मी के खिलाफ पूर्व में भी जांच हो चुकी है। बावजूद इसके वह थाने पर ही जमा हुआ था। बताया जा रहा है कि तत्कालीन थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी के समय भी उक्त कोर्ट मुंशी के खिलाफ जांच हुई थी। वह वर्ष 2015 से इसी थाने में अंगद की तरह जमा हुआ था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved