
उज्जैन। जिले के बडऩगर के एसडीएम कार्यालय में खुलेआम एक रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। पति की धारा 151 में जमानत कराने आई एक महिला से एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबू ने 2 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। इस पर महिला ने 1 हजार रुपये दिए लेकिन बाबू को रुपए देते हुए पूरा मामला मोबाइल के कैमरे में कैद हो गया और जब हंगामा खड़ा हुआ तो बाबू को रुपए सबके सामने कार्यालय में ही वापस लौटाने पड़े। उज्जैन जिले के बडऩगर एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबू प्रकाश रेणा ने धारा 151 के मामले में अपने पति की जमानत कराने आई ग्राम दंगवाड़ा निवासी सुगन बाई से 2 हजार रुपये की रिश्वत मांगी, जिसमें महिला ने 1 हजार रुपए बाबू को दे दिए। महिला बाबू से यह भी कहती रही कि 1 हजार भी बहुत मुश्किल से दे पाऊंगी लेकिन बाबू नहीं माना, इसके बाद वहाँ पहुँचे जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने यह मामला देखा तो उन्होंने देखते ही बाबू से महिला को रुपये वापस दिलवाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved