img-fluid

BRICS: रूसी राष्ट्रपति ने की चीन की तारीफ, कहा- ‘कोरोना संक्रमण में चीन ने पेश किया उदाहरण’

November 19, 2020


बीजिंग। ब्रिक्स देशों के नेताओं के बीच 12वीं मुलाकात 17 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुई। ब्रिक्स देशों के वर्तमान अध्यक्ष देश रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मुलाकात में कहा कि चीन ने सफलतापूर्वक कोविड-19 महामारी को नियंत्रित किया और अन्य देशों के लिए एक उदाहरण पेश किया है।

उन्होंने कहा कि चीन कोरोना महामारी से ग्रस्त पहला देश है, महामारी से लड़ने में चीन का अभ्यास दुनिया के लिए कारगर साबित हुआ है कि कोरोना वायरस को हराया जा सकता है। कोरोना महामारी को सफलतापूर्वक नियंत्रित करने के लिए मैं चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और चीनी लोगों को बधाई देना चाहता हूं। मैं फिर से दोहराना चाहता हूं कि इसने अन्य देशों के लिए एक अच्छा उदाहरण स्थापित किया है।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ओर से प्रस्तुत ब्रिक्स देशों के बीच पारंपरिक चिकित्सा संगोष्ठी का आयोजन करने के प्रस्ताव का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि महामारी का मुकाबला करने के लिए विभिन्न देशों को एक साथ सहयोग करना चाहिए।

बता दें कि दुनियाभर में अबतक 5 करोड़ 59 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 13 लाख 43 हजार लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 3 करोड़ 89 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। पूरी दुनिया में 83 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Share:

  • अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ के प्रदर्शन पर लगी रोक हटाने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार

    Thu Nov 19 , 2020
    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘झुण्ड’ के प्रदर्शन पर लगी रोक हटाने से बुधवार को इनकार कर दिया और तेलंगाना हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर अपील खारिज कर दी। उच्च न्यायालय ने कॉपीराइट विवाद को लेकर इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी। प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved