img-fluid

BRICS Summit : ब्रिक्स के मंच से प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को दिखाया आईना, बोले-दोहरे मापदंड बर्दाश्त नहीं होंगे

July 07, 2025

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपनी विदेश यात्रा के चौथे चरण के तहत ब्राजील (Brazil) में हैं. उन्होंने यहां रियो डी जनेरियो में 17वें ब्रिक्स समिट (BRICS Summit) में हिस्सा लिया. उन्होंने यहां कहा कि आतंकवाद मानवता के समक्ष सबसे बड़ा खतरा है.

पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में पहलगाम में अमानवीय और कायराना आतंकी हमला हुआ. यह मानवता पर हमला था. ब्रिक्स में पीस एंड सिक्योरिटी एंड रिफॉर्म ऑफ ग्लोबल गवर्नेंस नाम के सत्र के दौरान पीएम मोदी ने शांति और भाईचारे के लिए भारत की प्रतिबद्धता जताते हुए पड़ोसी मुल्क पर निशाना साधते हुए कहा कि दोहरे मानदंडों की कोई जगह नहीं है. अगर कोई देश आतंकवाद का प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से समर्थन करता है तो उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. आतंकियों पर प्रतिबंध लगाने में कोई हिचक नहीं होनी चाहिए.


उन्होंने कहा कि आतंकवाद का समर्थन या इसकी मौन सहमति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पीएम मोदी ने सभी देशों से इस पर निर्णायक फैसला लेने को कहा है.

उन्होंने कहा कि भारत महात्मा गांधी और गौतम बुद्ध से प्रेरित होकर शांति के मार्ग पर आगे बढ़ता रहेगा. फिर चाहे परिस्थितियां कितनी भी मुश्किल हो, शांति मानवता के कल्याण के लिए सबसे बेहतरीन मार्ग रहेगा.

ब्रिक्स देशों ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की
इतना ही नहीं ब्रिक्स समिट में शामिल नेताओं ने भी कड़े शब्दों में पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की. इस दौरान आतंकवाद के हर प्रारूप से निपटने, सीमापार आतंकवाद, आतंकवाद के वित्तपोषण और आतंकियों को पनाह देने से निपटने पर प्रतिबद्धता जताई. आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेस नीति बनाने और इसके लिए दोहरे मानदंड को खारिज किया जाना चाहिए.

ब्रिक्स देशों ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए संयुक्त बयान जारी किया. इस बयान में कहा गया कि हम 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हो गए. हम आतंकवाद के लिए जीरो टॉलरेंस अपनाने का आग्रह करते हैं और आतंकवाद से निपटने के लिए दोहरे मानदंडों को खारिज करने का आग्रह करते हैं.

Share:

  • America : नई पार्टी बनाने पर डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क पर कसा तंज, बोले-बेपटरी हो चुके हैं एलॉन

    Mon Jul 7 , 2025
    वाशिंगटन. उद्योगपति और टेस्ला (Tesla) के सीईओ (CEO) एलॉन मस्क (elon musk)  द्वारा नई राजनीतिक पार्टी अमेरिका पार्टी (America Party) की घोषणा के एक दिन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इस कदम को हास्यापद करार दिया है. ट्रंप ने मस्क की आलोचना भी की और कहा कि उनका ये कदम केवल भ्रम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved