
तिरुवनंतपुरम। केरल (Kerala) के तिरुवनंतपुरम स्थित एक मेडिकल कॉलेज(Medical college) के कोरोना वॉर्ड(Corona Ward) में उस वक्त अलग ही नजारा दिखा जब एक दुल्हन(Bride) PPE किट में वहां पहुंची. कोविड वार्ड(Corona Ward) को ही एक शादी(wedding) के लिए ‘मैरिज हॉल’(Marriage Hall) में तब्दील कर दिया गया.
दरअसल, दूल्हा शरत मोन (Groom Sharat Mon) और दुल्हन अभिरामी(Bride Abhirami) दोनों अलाप्पुझा के केनाकारी के रहने वाले हैं. कुछ दिन पहले शरत का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया. शरद विदेश में कार्यरत हैं और शादी के लिए ही भारत आए हुए हैं. शादी की खरीदारी करते वक्त ही उन्हें संक्रमण हुआ. बाद में शरत की मां जिजिमोल को भी कोरोना संक्रमण हो गया.
कोरोना की ही वजह से शरत और जिजिमोल दोनों ही अलाप्पुजा मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में भर्ती हैं. शरत और अभिरामी की शादी 25 अप्रैल को होनी थी. दोनों के परिवारों ने शादी की तारीख टालने की जगह 25 अप्रैल को इसे करने का फैसला किया. इसके लिए डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर और अन्य संबंधित अधिकारियों से जरूरी अनुमति मांगी गई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved