img-fluid

पुलिस के सामने पेश हुए बृजभूषण शरण सिंह, दर्ज कराया बयान; जांच के लिए SIT का किया गठन

May 12, 2023

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह दिल्ली पुलिस के सामने पेश हुए। दिल्ली पुलिस ने बृज भूषण का बयान दर्ज किया है। इसके साथ ही उनसे कुछ दस्तावेज भी मांगे हैं। बृजभूषण ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारा है।

पुलिस के मुताबिक, पहलवानों की शिकायत पर डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का बयान दर्ज किया गया और कुछ दस्तावेज मांगे गए। बृजभूषण ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया। चार महिला पुलिस अधिकारियों सहित छह पुलिस टीमों के साथ एसआईटी का गठन किया गया है। एक महिला डीसीपी की देखरेख में दस लोगों की टीम बनाई गई थी।


दिल्ली पुलिस ने बताया कि सहायक सचिव डब्ल्यूएफआई विनोद तोमर के बयान भी दर्ज किए गए। दिल्ली पुलिस की एफआईआर में विनोद तोमर भी आरोपी हैं। बृजभूषण शरण ने अपनी सफाई में कुछ वीडियो सबूत और मोबाइल डेटा जुटाने को कहा है।

Share:

  • कांग्रेस के विमान में पायलट की उड़ान पर लगेगी रोक, आज होगी कार्रवाई

    Fri May 12 , 2023
    नई दिल्ली। कांग्रेस की सरकार में रहकर विरोध की उड़ान भर रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पर पार्टी आलाकमान कार्रवाई कर सकता है। इस संबंध में राजस्थान प्रभारी सुखजिंदरसिंह रंधावा ने दिल्ली में अहम बैठक बुलाई है, जिसमें प्रदेश के सभी प्रमुख पदाधिकारियों को बुलाया गया है। उधर, सचिन पायलट ने कहा कि उनकी जनसंघर्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved