img-fluid

यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच अयोध्या में बड़ी रैली करेंगे बृजभूषण, बीजेपी ने भी बना ली दूरी

May 23, 2023

लखनऊ (Lucknow)। भारतीय कुश्‍ती संघ के प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Singh) 5 जून को अयोध्‍या (Ayodhya) में रैली कर अपनी ताकत दिखाएंगे। सात महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों से घिरे बृजभूषण 2024 में फिर से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इस रैली को डैमेज कंट्रोल की उनकी कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। इस बीच बीजेपी की अयोध्‍या इकाई ने बृजभूषण की इस रैली से दूरी बना ली है।

अयोध्‍या के रामकथा पार्क में बृजभूषण ने जन चेतना महारैली बुलाई है। इसमें कई राज्‍यों से साधु-संतों के जुटने के दावा किया जा रहा है। इसके अलावा शिक्षा, कानून और सामाजिक क्षेत्र (Education, Law and Social Sector) से विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया गया है। बता दें कि महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद यह बृजभूषण की पहली बड़ी रैली होगी। रैली में ज्‍यादा से ज्‍यादा भीड़ जुटाने के लिए वह गोंडा के अलावा लगातार अयोध्‍या, बस्‍ती, बहराइच सहित उत्‍तर प्रदेश के तमाम जिलों में दौरे कर रहे हैं।


इस बारे में बीजेपी के स्‍थानीय नेताओं का कहना है कि पार्टी इस रैली से नहीं जुड़ी है। इस सम्‍बन्‍ध में नेतृत्‍व से कोई आदेश नहीं मिला है। पार्टी स्‍तर पर स्‍थानीय कार्यकर्ता तभी जुड़ेंगे जब नेतृत्‍व का निर्देश मिलेगा। उधर, सांसद बृजभूषण के समर्थकों का कहना है कि यह कोई राजनीतिक रैली नहीं है।

रैली में सिर्फ साधुओं, बुद्धिजीवियों (intellectuals) से चर्चा होगी। उनका कहना है कि जो लोग झूठे आरोप लगाते हैं, उन पर वर्तमान में मामला दर्ज किया जाता है लेकिन सजा उनके अपराध के हिसाब से नहीं है। रैली में ऐसे मामलों में झूठे आरोप लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए कानून में संशोधन करने की मांग उठाई जाएगी।

नार्को चैलेंज के बाद बड़ी लड़ाई की तैयारी में पहलवान
उधर, बृजभूषण सिंह के नार्को टेस्‍ट चैलेंज का पहलवानों ने सोमवार को जवाब देते हुए खुद को नार्को टेस्‍ट के लिए तैयार बताया था। ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने कहा कि सिर्फ वही नहीं वे सभी महिला पहलवान टेस्‍ट के लिए तैयार हैं जिन्‍होंने बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाया है। बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुए देश के कई शीर्ष पहलवान 23 अप्रैल से दिल्‍ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। अब वे इस लड़ाई को बड़े स्‍तर पर ले जाने की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि जल्‍द ही हरियाणा में एक बैठक होगी। नए संसद भवन के उद्घाटन के दिन ही महिला महापंचायत होगी। पहलवान मंगलवार को इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकालने की भी तैयारी में हैं।

Share:

  • कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत

    Tue May 23 , 2023
    श्योपुर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) से मंगलवार दोपहर चीते के एक शावक की मौत (death of a cheetah cub) हो गई है. यह शावक कूनो पार्क प्रबंधन (Kuno Park Management) की मॉनिटरिंग के दौरान बीमार मिला था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ जसवीर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved