img-fluid

मेधावी विद्यार्थियों के चेहरे खिले, स्कूटी वितरण की आज मुख्यमंत्री करेंगे शुरुआत

February 05, 2025

  • मनपसंद गाड़ी की राशि खाते में आएगी, पेट्रोल के लिए 90000, इलेक्ट्रिक स्कूटी के 120000 मिलेंगे

इंदौर। डेढ़ दशक से प्रदेश सरकार की ओर से कक्षा 12वीं में श्रेष्ठ अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप का वितरण किया जा रहा है। वहीं स्कूल में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को मेधावी योजना के अंतर्गत स्कूटी प्रदान किए जाने का प्रावधान है। कक्षा 12वीं में टॉप करने वाले 79000 विद्यार्थियों को आज मुख्यमंत्री भोपाल में स्कूटी प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं। इसके लिए प्रदेश के सभी विद्यार्थियों के लिए लाइव टेलीकास्ट की भी स्कूल स्तर पर व्यवस्था की गई है।

वर्ष शैक्षणिक क्षेत्र 2023-24 में कक्षा 12वीं में 75 फीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान किया जा रहा है। वहीं स्कूल में सर्वश्रेष्ठ अंक लाने वाले विद्यार्थी को स्कूटी भी प्रदान की जा रही है। आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल में एक समारोह के दौरान सांकेतिक स्वरूप से विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान कर रहे है। स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह, अनुसूचित जाति कार्य मंत्री विजय शाह की कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति रहेगी। लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से जारी हुए आदेश में स्पष्ट निर्देश हैं कि विद्यार्थी अपनी पसंद की स्कूटी ले सकें इसके लिए वह प्राचार्य को कोटेशन उपलब्ध कराएंगे। पेट्रोलचलित स्कूटी के लिए 90,000 रुपए, ई-स्कूटी के लिए 120000 रुपए अधिकतम राशि स्वीकृति का प्रावधान किया गया है। इस पूरी प्रक्रिया के लिए 13 फरवरी तक की समयसीमा रखी गई है।


पोर्टल पर संख्या ही अपडेट नहीं
मेधावी योजना का लाभ देने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से विमर्श पोर्टल पर श्रेष्ठ अंक लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या को दर्ज कराया जाना है, लेकिन अभी तक पोर्टल पर स्कूल विद्यार्थियों की संख्या का सही आंकड़ा ही दर्ज नहीं कर पा रहे हैं। इसके चलते कई पात्र विद्यार्थियों को स्कूटी नहीं मिल सकेगी। वहीं पेट्रोल की राशि से भी वे वंचित रह जाएंगे। अब जब लाभार्थियों को योजना का लाभ देने का समय आया तब तक पोर्टल अपडेट नहीं है। जिला शिक्षा अधिकारी इंदौर सुषमा वैश्य ने बताया कि पोर्टल पर प्राचार्य को विद्यार्थियों की सख्या अपडेट करने के बारे में हिदायत दी है।

16 साल पहले शुरू हुई मेधावी योजना… विद्यार्थियों में बनाया उत्साह
मध्यप्रदेश में मेधावी विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिए वर्ष 2009-10 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा मेधावी योजना की शुरुआत की गई थी। कक्षा 12वीं में 85 फीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थियों को 25 हजार रुपए देने का प्रावधान था, फिर बाद में 75 फीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थियों को इसमें शामिल कर लिया गया। साथ ही विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ अंक लाने वाले विद्यार्थी को सरकार की ओर से स्कूटी प्रदान की जा रही है।

Share:

  • ध्रुव गोयल ने लॉन्च किया FourLion Capital, भारत में निवेश के नए अवसरों पर केंद्रित

    Wed Feb 5 , 2025
    नई दिल्ली.  Dhruv Goyal ने FourLion Capital की स्थापना की है, जो एक नई निवेश फर्म है। यह फर्म वैश्विक निवेशकों को भारतीय सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनियों में दीर्घकालिक निवेश (लॉन्ग-ओनली एक्सपोजर) प्रदान करने पर केंद्रित है। सतत विकास और दीर्घकालिक मूल्य सृजन पर जोर देते हुए, FourLion Capital भारत के उभरते बाजार परिदृश्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved