img-fluid

Vidya balan की फिल्म ‘जलसा’ का शानदार टीजर जारी

March 05, 2022

फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya balan) की आगामी फिल्म ‘जलसा’ (Jalsa) का शानदार टीजर जारी हो गया है। इस फिल्म में विद्या बालन के साथ फिल्म के टीजर में फिल्म के सभी लीड एक्टर्स शेफाली शाह और इकबाल खान की झलक भी देखी जा सकती है।



टीजर की शुरुआत एक गाड़ी से होती है, जो स्कूटी को टक्कर मार देती है। फिर बैकग्राउंड से विद्या बालन की आवाज आती है,जिसमें वह कहती है- ‘एक स्टोरी है, उस पर सही दिशा में काम करना है।’ इसके बाद शेफाली शाह दिखती हैं। दोनों ही बहुत सीरियस और सहमे हुए हैं। इकबाल खान की भी झलक दिखती है। बैकग्राउंड से आवाज आती है, ‘आजकल खबर छिपाने में ज्यादा फायदा है।’ ये सुनकर विद्या गहरी सोच में डूब जाती हैं।

फिल्म का यह छोटा सा टीजर सस्पेंस और रोमांच से भरपूर है। वहीं बात करें फिल्म की तो इस फिल्म में विद्या बालन, शेफाली शाह और इकबाल खान के अलावा मानव कौल, रोहिणी हट्टंगड़ी, विधात्री बंदी, श्रीकांत मोहन यादव, शफीन पटेल, और सूर्या कसीभटला जैसे शानदार कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। सुरेश त्रिवेणी निर्देशित इस फिल्म का प्रीमियर 18 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर इंडिया और दुनियाभर के 240 देशों में होगा।

Share:

  • Britney Spears ने सैम असगरी को ऐसे जन्मदिन की बधाई, जानिए

    Sat Mar 5 , 2022
    हॉलीवुड की मशहूर पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) ने अपने मंगेतर सैम असगरी (Sam Asghari)को सोशल मीडिया के जरिये खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अपने मंगेतर सैम असगरी के साथ नजर आ रही है ।तस्वीर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved