
नई दिल्ली । महान एयर (Mahan Air)का एक विमान 256 भारतीय छात्रों(256 Indian students) को लेकर शनिवार को दिल्ली हवाई अड्डा(Delhi Airport) पर सुरक्षित उतरा, जिससे उनके चिंतित परिजनों को काफी राहत(A lot of relief to the family) मिली है। इन छात्रों में ज्यादातर कश्मीर घाटी से हैं। ‘ऑपरेशन सिंधु’ के जरिए कुल मिलाकर, लगभग 1,000 भारतीय नागरिकों को विशेष उड़ानों के जरिए स्वदेश लाया जा रहा है। इस संकट के बीच भारत ने बड़ा दिल दिखाते हुए नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों को भी ईरान से निकालने का आश्वासन दिया है। नेपाल ने भारत सरकार से गुहार लगाई थी कि उनके नागरिकों को भी वापस लाने में मदद की जाए।
तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने यह जानकारी देते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय नागरिकों के साथ साथ नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों के पंजीकरण शुरू कर दिए हैं। नेपाल की विदेश मंत्री डॉ आरज़ू राणा देउबा ने एक्स पर पोस्ट के माध्यम से भारत एवं विदेश मंत्री एस जयशंकर के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा,“ईरान से नेपाली नागरिकों को निकालने में मदद करने में भारत की त्वरित सहायता के लिए धन्यवाद डॉ जयशंकर। नेपाल के निकासी प्रयासों में भारत का सहयोग नेपाल-भारत संबंधों की ताकत को प्रतिबिंबित करता है।”
इस बीच सूत्रों ने बताया कि ईरान के उत्तरी सीमावर्ती शहर मशद से आज दिल्ली में निकासी की दो और उड़ानें आनी है। एक उड़ान साढ़े चार बजे आ चुकी है जबकि दूसरी उड़ान रात साढ़े 11 बजे आने की संभावना है। भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आपातकालीन संपर्क नंबर और एक टेलीग्राम चैनल का लिंक प्रदान किया। पोस्ट में कहा गया है कि भारतीय दूतावास ईरान से सभी भारतीय नागरिकों को निकाल रहा है। पोस्ट में नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों के लिए दूतावास के टेलीग्राम चैनल या आपातकालीन संपर्क नंबर पर संपर्क के लिए कहा गया है।
कोलंबो में श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने ईरान में अपने नागरिकों को सलाह दी है कि यदि वे देश छोड़ना चाहते हैं तो तेहरान में भारतीय दूतावास से संपर्क करें। मंत्रालय ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, ‘श्रीलंका सरकार ने ईरान छोड़ने के इच्छुक श्रीलंकाई लोगों की सहायता के लिए भारत सरकार के साथ उड़ानों में उन्हें समायोजित करने की व्यवस्था की है।’
विदेश मंत्रालय के अनुसार, ईरान में 100 से भी कम श्रीलंकाई नागरिक हैं, जबकि इजराइल में लगभग 20,000 श्रीलंकाई नागरिक कार्यरत हैं। भारत ने बुधवार को ईरान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए ‘ऑपरेशन सिंधु’ शुरू करने की घोषणा की, क्योंकि इजराइल के साथ संघर्ष में कमी आने का कोई संकेत नहीं दिख रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved