img-fluid

ब्रिटेन: PM के चुनाव में हैकिंग की चेतावनी के बाद कंजरवेटिव पार्टी ने बदला वो‍टिंग का तरीका

August 03, 2022

लंदन। ब्रिटेन (Britain) में नए प्रधानमंत्री के चुनाव (Prime Minister’s election) को लेकर कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों की चल रही वोटिंग को हैकिंग की एक चेतावनी के बाद रोक दिया गया है. द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक जीसीएचक्यू जासूसी एजेंसी द्वारा एक चेतावनी (Warning) जारी कर कहा गया था कि साइबर अटैक के माध्यम से पार्टी सदस्यों के मतपत्रों को बदला जा सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी दुश्मन देशों से कोई विशेष खतरा नहीं है और सिर्फ जनरल एडवाइजरी जारी की गई थी. हालांकि हैकिंग की चेतावनी के बाद कंजर्वेटिव पार्टी को अपने सदस्यों को बाद में अपना वोट बदलने की अनुमति देने की योजना को स्थगित करना पड़ गया.



आपको बता दें कि सरकारी संचार मुख्यालय (जीसीएचक्यू) ब्रिटेन के लिए खतरों की पहचान करने और उन्हें रोकने के लिए दुनिया भर से जानकारी एकत्र करता है. राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा केंद्र (NCSC) के एक प्रवक्ता, जो जीसीएचक्यू का ही एक हिस्सा है, ने कहा कि उन्होंने सिर्फ कंजर्वेटिव पार्टी को एक एडवाइजरी जारी की थी. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन नेतृत्व मतदान (vote) के लिए सुरक्षा कारणों पर NCSC ने कंजर्वेटिव पार्टी को सलाह प्रदान की थी जिसके बाद पार्टी ने सदस्यों द्वारा प्रक्रिया के दौरान वोट को बदलने की अपनी योजना को रोक दिया है.

चुनावों में पार्टी के नए नेता और देश का प्रधानमंत्री चुनने के लिए 160,000 पार्टी सदस्यों को पोस्टल बैलेट भी जारी किए गए हैं, जिसके 11 अगस्त तक सदस्यों तक पहुंचने की उम्मीद है.

ब्रिटिश PM की दौड़ में ट्रस चल रही हैं आगे
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में लिज ट्रस लगभग सभी सर्वेक्षणों में ऋषि सुनक (Rishi Sunak) से आगे चल रही हैं. हाल ही में टाइम्स अखबार के लिए किये एक YouGov के ओपिनियन पोल में ट्रस को ऋषि सुनक से 34 पॉइंट आगे दिखाया गया है. पोल में लिज के समर्थन में 60 प्रतिशत वोट और ऋषि के खाते में महज 26 प्रतिशत दिखाई दे रहे हैं.

Share:

  • भाषा विवाद किच्चा सुदीप को पड़ा भारी! हिंदी दर्शकों को लुभाने में नाकाम हो रही फिल्म

    Wed Aug 3 , 2022
    मुंबई। इस साल बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्मों का बोलबाला है। साउथ सिनेमा की फिल्में बढ़िया प्रदर्शन कर रही हैं और इसी क्रम में पिछले हफ्ते रिलीज हुई कन्नड़ स्टार किच्चा सुदीप की पैन इंडिया फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं। फिल्म को रिलीज हुई अभी छह दिन हो गए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved