img-fluid

10 दिनों से भारत में फंसा ब्रिटेन का F-35 फाइटर जेट, अब देना होगा 2 करोड़ पार्किंग बिल

June 26, 2025

डेस्क: दुनिया का सबसे एडवांस फाइटर जेट (Advanced Fighter Jet) F-35B इस समय केरल (Kerala) के त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट (Trivandrum Airport) पर ‘पार्क’ है. लेकिन अब यह ठहराव ब्रिटिश सरकार (British Government) को भारी पड़ सकता है. एयरपोर्ट अथॉरिटी (Authority) इस सुपरजेट पर 10 दिन की पार्किंग का बिल (Parking Bill) तैयार कर रही है. सूत्रों के मुताबिक जो 1.5 से 2 करोड़ रुपए तक हो सकता है. 10 दिन से VIP Bay में खड़ा यह जेट आम जेट नहीं बल्कि ब्रिटिश रॉयल नेवी की सैन्य संपत्ति है. लेकिन एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार चाहे कोई भी विमान हो, एयरपोर्ट की जमीन पर खड़ा है तो चार्ज तो लगेगा और वो भी भारी भरकम.

F-35B न केवल हाईड्रोलिक खराबी की वजह से फंसा है बल्कि अब ब्रिटिश डिफेंस मिनिस्ट्री के लिए खर्च का सिरदर्द भी बन गया है. त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट के VIP Bay में खड़े इस 15-टन वजनी जेट पर प्रतिदिन का पार्किंग चार्ज 15 से 20 लाख रुपए तक आंका जा रहा है. 10 दिन के हिसाब से बिल 2 करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है. इसमें ग्राउंड सपोर्ट, सिक्योरिटी, टेक्निकल रिसोर्सेस आदि भी शामिल होंगे.


ब्रिटेन और अमेरिका के इंजीनियरों की एक टीम जल्दी ही त्रिवेंद्रम पहुंचेगी ताकि इस तकनीकी गड़बड़ी को दुरुस्त किया जा सके. अगर मरम्मत कामयाब नहीं हुई तो इस जेट को मालवाहक विमान से ट्रांसपोर्ट करने की योजना पर काम शुरू किया जा सकता है. ब्रिटिश हाई कमीशन के प्रवक्ता ने कहा है, “हम भारतीय प्रशासन के समर्थन के लिए आभारी हैं और उम्मीद करते हैं कि जल्द ही यह समस्या सुलझ जाएगी.” लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन ने साफ किया है कि ‘पार्किंग’ के पैसे तो देने ही होंगे.

यह पहली बार है जब अमेरिका निर्मित F-35B फाइटर जेट किसी विदेशी जमीन पर इतने दिनों तक खड़ा रह गया है. यह विमान HMS Prince of Wales कैरियर से भारत आया था, जो हाल ही में भारतीय नौसेना के साथ साझा युद्धाभ्यास कर रहा था. यह जेट शॉर्ट टेक-ऑफ और वर्टिकल लैंडिंग के लिए जाना जाता है और इसे दुनिया का सबसे साइलेंट और घातक फाइटर जेट भी कहा जाता है.

Share:

  • तेजस्वी यादव का ऐलान- सरकार बनी तो बनेगा युवा आयोग, लागू होगी 100% डोमिसाइल नीति

    Thu Jun 26 , 2025
    पटना: बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के नजदीक आते ही घोषणाओं का दौर शुरू हो गया है. इसी क्रम में आरजेडी नेता (RJD Leader) तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पटना के बापू सभागार (Bapu Auditorium) में आयोजित कार्यक्रम युवा संसद (Yuva Sansad) में कई बड़े ऐलान किए. तेजस्वी यादव ने मंच से खुद को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved