
लंदन। ब्रिटेन (Britain) में रक्षा विभाग के गोपनीय दस्तावेज (Defense Department Confidential Documents) एक बस स्टाप के पास पड़े (Found lying near bus stop) मिले। ये दस्तावेज ब्रिटेन के युद्धपोत एचएमएस डिफेंडर (British battleship HMS Defender) के यूक्रेन (Ukraine) के पास से गुजरने और अमेरिका से नाटो देशों की वापसी के दौरान ब्रिटेन की सेना की उपस्थिति से संबंधित हैं। इस संबंध में रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) का कहना है कि इन दस्तावेजों के खोने की जानकारी पिछले सप्ताह एक कर्मचारी ने दी थी। जो बाद में केंट के एक बस स्टैंड के निकट कीचड़ वाले क्षेत्र से मिले हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved