
नई दिल्ली । ब्रिटेन (Britain) की संसद (Parliament) में बुधवार को हनुमान चालीसा पाठ (Hanuman Chalisa) का अद्भुत नजारा देखने को मिला। सोशल मीडिया पर बागेश्वर बाबा (Bageshwar Baba) की मौजूदगी में गाए जा रहे हनुमान चालीसा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) इन दिनों यूरोप के दौरे पर हैं और इस दौरान वह बुधवार को ब्रिटेन की संसद में पहुंचे थे। यहां उनके हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन ने समां बांध दिया।
बागेश्वर धाम के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किए गए वीडियो में ब्रिटेन संसद भवन में कई अधिकारी, सांसद और अन्य अतिथि चालीसा का पाठ करते हुए नजर आ रहे हैं। बागेश्वर धाम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “लंदन की संसद के इतिहास में पहली बार। सरकार द्वारा श्री हनुमान चालीसा का पाठ। संसद में आए सभी अतिथियों ने मनो भाव से पाठ किया।”
लंदन के संसद के इतिहास में पहली बार… श्री हनुमान चालीसा पाठ पूज्य सरकार द्वारा..संसद में आए सभी अतिथियों ने मनोभाव से किया पाठ… #bageshwardhamsarkar #london #hanumanchalisa #parliament #bageshwardhamlondon #bageshwardham #acharyadhirendrakrishnashastri pic.twitter.com/yI8Ov4ga1D
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) July 16, 2025
यह पहली बार है जब ब्रिटिश संसद में किसी भारतीय धार्मिक ग्रंथ का पाठ सार्वजनिक रूप से हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग इस क्षण को ऐतिहासिक बता रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने इसे अत्यंत गौरव का अवसर भी बताया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved