
लंदन। इस्राइल-हमास के संघर्ष के कारण तनाव बढ़ता जा रहा है। दोनों ओर से करीब पांच हजार लोग मारे जा चुके हैं। ऐसे में जानकारी सामने आ रही है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इस सप्ताह में इस्राइल की यात्रा करने वाले हैं। हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने इस रिपोर्ट की पुष्टि करने से इनकार कर दिया। साथ ही कहा कि सुनक की यात्रा की पुष्टि सामान्य तरीके से की जाएगी। पिछले हफ्ते विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली इस्राइल की यात्रा पर कई थीं। उन्होंने हमास के हमलों के बाद इस्राइली लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए यात्रा की थी।
सुनक ने कहा, ‘कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के अनुरूप किया जाना चाहिए। हालांकि, यह भी है कि वो एक ऐसे समूह से लड़ रहे हैं, जो नागरिकों को पीछे रखता है।’ उन्होंने कहा कि वह एक दोस्त के रूप में इस्राइल के नागरिकों को बचाने के लिए हर संभव सावधानी बरतने का आह्वान करना जारी रखेंगे। इससे पहले मंगलवार को, सुनक ने सऊदी अरब और कतर के नेताओं के साथ बात की। इस दौरान उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संघर्ष को रोकना कितना जरूरी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved