img-fluid

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री Boris Johnson का एलान, खुले स्थानों पर हो सकेंगी सार्वजनिक गतिविधियां

March 30, 2021

लंदन ।  ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (UK Prime Minister) बोरिस जॉनसन ( Boris Johnson) ने लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया और साथ में उन्होंने घर में रहने के आदेश को आधिकारिक तौर पर खत्म किया है, जिससे सख्त कोविड-19 (Covid-19) लॉकडाउन (Lockdown) में राहत देने के पहले चरण का रास्ता प्रशस्त हुआ. इसके बाद खुले स्थानों पर अधिक गतिविधियों की इजाजत दी जाएगी.

जॉनसन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पाबंदियों में रियायत देने के उनके रोडमैप का पहला चरण ‘ग्रेट ब्रिटिश समर ऑफ स्पोर्ट’ ‘Great British Summer of Sport’ का आगाज़ करेगा, क्योंकि लोग खुले में खेलों से संबंधित गतिविधियों का आयोजन कर पाएंगे. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जहां तक मुमकिन हो लोग घर से ही काम करें ताकि घातक वायरस को काबू करने में हासिल की गई प्रगति खतरे में नहीं पड़े.


प्रधानमंत्री ने कहा, “आज ब्रिटेन में प्रतिबंधों को सावधानीपूर्वक कम करने के हमारे रोडमैप के अगले चरण का दिन है. कृपया नए नियम का ध्यान से पालन करें ताकि हम धीरे-धीरे एक साथ सामान्य स्थिति को वापस हासिल कर सकें.”

उन्होंने कहा, ” मुझे पता है कि लोगों को खेलों और प्रतिस्पर्धा की कितनी कमी खल रही है और शारीरिक गतिविधियों को समिति करना कितना मुश्किल रहा है–खासकर बच्चों के लिए. अब टीमें खुली पिचों, कोर्ट्स, पार्कों और खेल के मैदानों में लौटेंगी. मुझे उम्मीद है कि आज ‘ग्रेट ब्रिटिश समर आफ स्पोर्ट’ शुरू होंगे, जिसमें सभी उम्र के लोग टीम के साथियों के साथ फिर से मिलेंगे और उन गतिविधियों को फिर से शुरू कर पाएंगे जो उन्हें पसंद हैं.”

जॉनसन ने लोगों से फिटनेस अभियानों में हिस्सा लेने का आग्रह किया और कहा कि बच्चों को दिन में एक घंटा तथा वयस्कों को कम से कम 150 मिनट शारीरिक गतिविधियां करनी चाहिए. लॉकडाउन के संशोधित नियमों के तहत, छह लोगों का समूह या दो घरों के लोग बाहर मिल सकते हैं. टेनिस कोर्ट और गोल्फ कोर्स सहित खुले खेल परिसर फिर से खोले जाएंगे और शादी समारोह में छह लोग शिरकत कर सकेंगे.

 

Share:

  • दिनभर गूंजते रहे मांदल की थाप पर महिलाओं के गीत

    Tue Mar 30 , 2021
    थान्दला/झाबुआ। आदिवासी जनजातीय समुदाय (Tribal tribal community) के अनूठे भगोरिया उत्सव (Bhagoria Utsav) के बाद झाबुआ सहित आलीराजपुर जिले में सोमवार से उजाड़िया हाट की धमाकेदार शुरुआत हो गई। वहीं मंगलवार को थान्दला सहित कुछ अन्य स्थानों पर उजाड़िया हाट (Ujadiya Haat) की धूम मचेगी।  वैसे सोमवार को जिले के पेटलावद सहित अन्य जगहों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved