
चंडीगढ़। पंजाब के मानसा जिले (Mansa district of Punjab) के गांव मूसा स्थित पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के घर ब्रिटिश रैपर टियोन वेन (British rapper Tione Wayne) पहुंचे। वेन ने गांव मूसा में सिद्धू के पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) और मां चरण कौर से मुलाकात की। मुलाकात की फोटो और वीडियो को वेन ने सोशल मीडिया पर साझा किया। इसके अलावा टियोन वेन गांव जवाहरके भी पहुंचे। इसी गांव में 29 मई की शाम गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दीवार पर बने गोलियों के निशान और उन पर लगे सिद्धू मूसेवाला के पोस्टर देख वेन भावुक हो गए।
टियोन वेन नाइजीरियन मूल के हैं। मगर वह ब्रिटेन के रहने वाले हैं। वह इससे पहले सिद्धू मूसेवाला के साथ ‘सेलेब्रिटी किलर’ गाने पर काम कर चुके हैं। ब्रिटिश रैपर टियोन वेन ने गांव मूसा में अपने गाने की शूटिंग भी की। इस दौरान सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह भी साथ रहे। इस दौरान वेन ने सिद्धू के पसंदीदा ट्रैक्टर 5911 की सवारी भी की। वेन ने ट्रैक्टर 5911 के करतब भी देखे और अपने कैमरे में इन पलों को कैद कर सोशल मीडिया पर साधा भी किया।
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि सिद्धू के चले जाने के बाद भी उसका चलाया गया काफिला जारी है। उन्होंने इस बात पर दुख जताया कि वह हमारे बीच नहीं है। उन्होंने बताया कि उक्त कलाकार नाइजीरियन मूल से संबंध रखते हैं और इंग्लैंड में रहते हैं। उन्होंने कहा कि पहले भी सिद्धू ने इनके साथ एक गीत शूट किया था। उन्होंने कहा कि वेन ने सिद्धू के गांव, घर और खेतों को अपने गीत के माध्यम से लोगों को दिखाने की कोशिश की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved